ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के व्हाइट बाॅल क्रिकेट के भरोसेमंद गेंदबाज अर्शदीप सिंह बहुत ही जल्द टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को, इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही कह दिया था, कि वह इस सीरीज के दौरान सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे। वह देखेंगे कि शरीर व वर्कलोड कैसे काम कर रहा है। तो वहीं, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने काफी अधिक गेंदबाजी की थी, जिसकी वजह से उनका वर्कलोड बढ़ गया था। इस वजह से वह बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए शायद ना दिखे।
गेंदबाजी कोच के साथ अर्शदीप सिंह ने बहाया पसीनातो वहीं, बुमराह की गैर-मौजूदगी में अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ आने से पहले अर्शदीप सिंह काउंटी क्रिकेट में केंट क्रिकेट क्लब के लिए कुछ मैच खेल चुके हैं।
साथ ही 27 जून को दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुए प्रैक्टिश सेशन में अर्शदीप सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने माॅर्कल की देखरेख में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। साथ ही बुमराह अभी तक किसी सेशन में प्रैक्टिस करते हुए नजर नहीं आए हैं। इससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अर्शदीप को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संंभावित प्लेइंग 11केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
You may also like
भारतीय महिला हॉकी टीम चीन से 0-3 से हारकर रेलीगेशन की ओर अग्रसर
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने गुजरात के सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण, की सराहना
आईफोन क्रांति : सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं, 'ग्लोबल विलेज' में सबसे 'पावरफुल मेंबर' भी छोटा डिवाइस
वैष्णो देवी है देश का दूसरा अमीर मंदिर, सालाना 500 करोड़ का आता है चढावा , इन 7 वजहों से दुनिया भर में प्रसिद्ध
केंद्रीय गृहमंत्री रविवार को तेलंगाना का करेंगे दौरा