Next Story
Newszop

ब्रोकरेज BofA ने आयशर, मारुति, बजाज ऑटो, हीरो, M&M समेत इन ऑटो शेयरों का टारगेट बढ़ाया, जानें

Send Push
नई दिल्ली: दुनिया की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म BofA (Bank of America) का मानना है कि भारत का आटोमोटिव सेक्टर इस समय महत्वपूर्ण अप साइकिल के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। Bofa ब्रोकरेज ऑटो सेक्टर पर पॉजिटिव आउटलुक रख रहा है। ब्रोकरेज ऑटो सेक्टर में ऑपरेट करने वाली कई नामी कंपनियों के शेयरों पर बुलिश नजरिये के साथ खरीदारी की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है।



Bofa ब्रोकरेज ने ऑटो सेक्टर में ऑपरेट करने वाले कई कंपनियों के शेयरों के टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है। जो इस प्रकार है–



आयशर मोटर्स शेयरब्रोकरेज ने आयशर मोटर्स शेयर के टारगेट प्राइस को 6300 रुपए से बढ़ाकर के 7500 रुपए कर दिया है। रॉयल एनफील्ड बनाने वाली टू व्हीलर के शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला लिया है।



मारुति सुजुकी शेयरइसके अलावा मारुति सुजुकी कंपनी के शेयर के टारगेट प्राइस को 14000 रुपए से अपग्रेड करके 17000 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज के द्वारा शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी गई है।



महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयरकार सहित ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर पर Bofa ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को अपग्रेड करके 4000 रुपए कर दिया है जो पहले 3750 रुपए हुआ करता था। ब्रोकरेज शेयर पर Buy करने की सलाह दी है।



बजाज ऑटो शेयरBofa ब्रोकरेज ने बजाज ऑटो शेयर के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर के 9600 रुपए कर दिया है जो पहले 8850 रुपए हुआ करता था।



हीरो मोटोकॉर्प शेयरदो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के टारगेट को बढ़ाकर के 5650 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है जो पहले 4800 रुपए प्रति शेयर हुआ करता था



हुंडई शेयरचार पहिया वाहन निर्माता कंपनी हुंडई के शेयर के टारगेट प्राइस को Bofa ने बढ़ा करके 2700 रुपए प्रति शेयर कर दिया है जो हर एक शेयर पर पहले 2200 रुपए का टारगेट हुआ करता था।



टीवीएस मोटर शेयरब्रोकरेज Bofa का मानना है कि टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर का शेयर आने वाले दिनों में 3725 रुपए के बढ़े हुए टैंक प्राइस को टच कर सकता है ब्रोकरेज ने शेयर पर पहले 2900 रुपए का टारगेट दिया था।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now