Next Story
Newszop

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! कल नहीं काम करेगी UPI सर्विस, जानिए कब और क्यों?

Send Push
अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और UPI से लेन-देन करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. बैंक ने ऐलान किया है कि कल यानी 12 जुलाई को सुबह 4 घंटे तक UPI सेवाएं बंद रहेंगी. वजह है-सिस्टम का जरूरी रखरखाव. यानी इस दौरान आप HDFC खाते से जुड़ी UPI सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.



HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए सूचित किया है कि 12 जुलाई 2025 को सुबह 2:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक (कुल 4 घंटे) बैंक की UPI सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी. इस दौरान बैंक अपनी सिस्टम में जरूरी रखरखाव और सुधार कार्य करेगा.



PayZapp वॉलेट के इस्तेमाल का सुझाव

ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ने सुझाव दिया है कि वे इस अवधि में PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे लेन-देन बिना किसी दिक्कत के हो सके.



ग्राहकों को असुविधा के लिए खेद

HDFC बैंक ने ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि यह काम सर्विस की क्वालिटी और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. बैंक ने कस्टमर्स से सहयोग की अपील की है. यदि कोई जरूरी पेमेंट या ट्रांजैक्शन है और आपके पास केवल HDFC बैंक का अकाउंट है तो 12 जुलाई को सुबह 2:30 से पहले निपटा लें. इस अवधि में UPI की जगह PayZapp या अन्य ऑप्शनों का इस्तेमाल करें. सिस्टम मेंटेनेंस के बाद सर्विस सुबह 6:30 बजे से नॉर्मल रूप से चालू हो जाएगी.



अन्य बैंक की UPI सर्विस का कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आपको इन 4 घंटों में पेमेंट करना है और आपके पास HDFC बैंक के अलावा कोई अन्य बैंक में अकाउंट है तो आप उस बैंक की UPI सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह अस्थायी रुकावट बैंक की सर्विस को और अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक कदम होता है.



भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है HDFC

HDFC बैंक (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन बैंक) भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी. यह बैंक फाइनेंशियल सर्विस, डिजिटल बैंकिंग और ग्राहक सर्विस के क्षेत्र में अपनी भरोसेमंद पहचान बना चुका है. HDFC बैंक ने बीते सालों में डिजिटल बैंकिंग को काफी बढ़ावा दिया है. इसकी मोबाइल ऐप, नेटबैंकिंग और UPI सेवाएं देशभर में करोड़ों ग्राहकों इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही इसका PayZapp वॉलेट भी डिजिटल पेमेंट का एक पॉपुलर ऑप्शन है.

Loving Newspoint? Download the app now