नई दिल्ली: दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि चांदी की कीमत 2,000 रुपये घटकर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कल 24 मई को सोना 95,471 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो कि पिछले शनिवार 17 मई को 92,301 रुपए पर था. इसका मतलब इस पूरे हफ्ते में हुए उतार चढ़ाव के बाद सोना करीब 3,170 रुपए बढ़ा है. चांदी पिछले शनिवार को 94,606 रुपए पर थी, जो अब 96,909 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.इस हफ्ते इसकी कीमत 2,303 रुपए बढ़ी है. ऑल टाइम हाई कब थासोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था. पूरा साल कैसा रहा पूरे साल की बात करें तो 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,309 रुपए बढ़कर 95,471 रुपए पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का रेट 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,892 रुपए बढ़कर 96,909 रुपए पर पहुंच गया है. बता दें कि पिछले साल 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था.
You may also like
नारियल तेल समेत इन चीजों से पाएं फटी एड़ियों से राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 : 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, 8 एमओयू हुए साइन
मुकुल देव की कोरोना के डर ने ली जान! 125 Kg हो गया था वजन, 'सन ऑफ सरदार 2' के को-स्टार विंदू का खुलासा
बॉलीवुड में नए निर्देशकों पर स्टार्स क्यों लगा रहे हैं दांव? 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक हैं शामिल
Big Conspiracy By China Against India: भारत के खिलाफ ये बड़ी साजिश रच रहा चीन!, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा, कहा- पाकिस्तान भी परमाणु जखीरे को बना रहा आधुनिक