आईफोन 17 का इंतजार आईफोन प्रेमियों को लंबे समय से हैं। इसकी लॉन्च डेट को लेकर काफी समय से कई कयास लगाए जा रहे हैं। iPhone 17 की भारत में लॉन्च डेट क्या है ये आप भी जानना चाहते हैं? ऐसा कहा जा रहा है की सीरीज के फोन सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकते हैं। कंपनी के द्वारा सितंबर में अपना वार्षिक लॉन्च इवेंट किया जा सकता है। इसे लेकर लोगों के कई सवाल है, जैसे आईफोन 17 के वेरिएंट कितने होंगे, फीचर्स क्या-क्या होंगे?
आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी लीक दुनिया भर के आईफोन प्रेमी एप्पल की नई सीरीज के फोन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे काफी लोग है जो एप्पल के नए फोन लॉन्च होते ही खरीद लेते हैं। ऐसा कहां जा रहा है कि एप्पल गलती से एप्पल टीवी पर नई सीरीज के फोन लॉन्च करने की डेट अनाउंस कर दी। दरअसल, कंपनी के द्वारा 9 सितंबर को होने वाले इवेंट का इनवाइट गलती से शेयर कर दिया गया था। हालांकि इसे बाद में हटा दिया गया। कंपनी आईफोन 17 एयर लॉन्च करने वाली है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझकर भी किया हो।
कितने होंगे वेरिएंट आईफोन 17 सीरीज 4 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। जिनमें -
1. रेगुलर iPhone 17,
2. स्लीक iPhone 17 एयर
3. प्रीमियम iPhone 17 Pro
4. iPhone 17 Pro Max
एप्पल ने जानबूझकर दी जानकारीएप्पल ने एप्पल टीवी पर 9 सितंबर को होने वाली इवेंट की जानकारी शेयर की थी। एप्पल शायद चाहती है कि उनके नए एयर मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो इसलिए ऐसा जानबूझकर किया हो। ताकि लोगों ने उत्सुकता बनी रहे। एप्पल के द्वारा अगस्त महीने के अंत तक आमतौर पर लॉन्च इनवाइट शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार समय से पहले शेयर करना और फिर उसे डिलीट कर देना आईफोन 17 सीरीज के फोन की चर्चा बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। भारत में भी नई सीरीज के एप्पल फोन के लिए संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने से लॉन्च हो सकते हैं।
आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट की जानकारी लीक दुनिया भर के आईफोन प्रेमी एप्पल की नई सीरीज के फोन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे काफी लोग है जो एप्पल के नए फोन लॉन्च होते ही खरीद लेते हैं। ऐसा कहां जा रहा है कि एप्पल गलती से एप्पल टीवी पर नई सीरीज के फोन लॉन्च करने की डेट अनाउंस कर दी। दरअसल, कंपनी के द्वारा 9 सितंबर को होने वाले इवेंट का इनवाइट गलती से शेयर कर दिया गया था। हालांकि इसे बाद में हटा दिया गया। कंपनी आईफोन 17 एयर लॉन्च करने वाली है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझकर भी किया हो।
कितने होंगे वेरिएंट आईफोन 17 सीरीज 4 वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। जिनमें -
1. रेगुलर iPhone 17,
2. स्लीक iPhone 17 एयर
3. प्रीमियम iPhone 17 Pro
4. iPhone 17 Pro Max
एप्पल ने जानबूझकर दी जानकारीएप्पल ने एप्पल टीवी पर 9 सितंबर को होने वाली इवेंट की जानकारी शेयर की थी। एप्पल शायद चाहती है कि उनके नए एयर मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो इसलिए ऐसा जानबूझकर किया हो। ताकि लोगों ने उत्सुकता बनी रहे। एप्पल के द्वारा अगस्त महीने के अंत तक आमतौर पर लॉन्च इनवाइट शेयर किए जाते हैं। लेकिन इस बार समय से पहले शेयर करना और फिर उसे डिलीट कर देना आईफोन 17 सीरीज के फोन की चर्चा बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। भारत में भी नई सीरीज के एप्पल फोन के लिए संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने से लॉन्च हो सकते हैं।
You may also like
Oppo Reno 15 Series लॉन्च से पहले हुई लीक, 200MP कैमरा फीचर ने मचाई हलचल!
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देता है येˈˈ 5 इशारे पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
Rashifal 23 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा काम, आत्मविश्वास में होगी वृद्धि, जाने क्या कहता हैं राशिफल
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खेˈˈ इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
Women's World Cup 2025: बेंगलुरु में नहीं खेला जाएगा कोई मैच, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल