शानदार तिमाही नतीजे के बाद आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 2% की तेजी देखने को मिल रही है, यह 2360 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने बीते दिन 1 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसका असर आज कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है.चौथी तिमाही में गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 752% उछलकर ₹3,845 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये आंकड़ा ₹451 करोड़ था. इस तिमाही में इतनी बड़ी बढ़त की बड़ी वजह रही ₹3,286 करोड़ का एक बार का खास फायदा (एक्सेप्शनल गेन). अडानी एंटरप्राइजेज के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 8% की गिरावट आईकम कारोबार के चलते अडानी एंटरप्राइजेज के ऑपरेशनल रेवेन्यू 8% घटकर ₹26,966 करोड़ रह गया.खासकर इसके IRM बिजनेस में गिरावट देखने को मिली.अच्छी खबर यह रही कि तिमाही में कंपनी का EBITDA 19% बढ़कर ₹4,346 करोड़ हो गया. अडानी बोले- मजबूत परफॉर्मेंस स्पीड और सस्टेनेबिलिटी की ताकतगौतम अडानी ने चौथी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा -FY25 में हमारी मजबूत परफॉर्मेंस, हमारे स्केल, स्पीड और सस्टेनेबिलिटी की ताकत को दिखाती है. उन्होंने कहा कि हमारी इन्क्यूबेटिंग बिजनेस में प्रभावशाली वृद्धि, हमारे अनुशासित क्रियान्वयन, भविष्य-नियंत्रित निवेशों, और ऑपरेशनल एक्सीलेंस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. जैसे-जैसे हम ऊर्जा परिवर्तन, एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर्स और माइनिंग सर्विसेज में विस्तार कर रहे हैं, हम नए मार्केट लीडर्स बना रहे हैं जो आने वाले दशकों तक भारत की विकास यात्रा को गति देंगे. ₹1.3 प्रति शेयर का डिविडेंड देगा अडानी एंटरप्राइजेजअडानी एंटरप्राइजेज ने FY25 के लिए ₹1.3 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) देने की घोषणा की है और 13 जून को रिकॉर्ड डेट तय की है.इसके साथ ही बोर्ड ने ₹15,000 करोड़ जुटाने के लिए इक्विटी इश्यू करने को भी मंजूरी दी है, जो प्राइवेट प्लेसमेंट, क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) या प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से होगा. अडानी एंटरप्राइजेज Q4 रिजल्ट: सेगमेंट-वाइज परफॉर्मेंस जानेंअडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL), जो समूह के ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को संभालता है, उसने 32% की सालाना ग्रोथ के साथ ₹3,661 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया.वहीं, EBITDA में 73% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,110 करोड़ पर पहुंच गया.कंपनी ने 990 MW के मॉड्यूल सेल्स और 60 विंड टरबाइन के डिस्पैचेस की रिपोर्ट की.एयरपोर्ट्स बिजनेस ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां राजस्व 29% बढ़कर ₹2,831 करोड़ हो गया और EBITDA 44% बढ़कर ₹953 करोड़ तक पहुंच गया. तिमाही में 24.7 मिलियन यात्री यात्रा पर गए, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है. रोड्स सेक्टर में 144% की बढ़त देखी गई, जहां 695 लेन किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ. माइनिंग सर्विसेज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां 30% की ग्रोथ के साथ 14 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) डिस्पैच किया गया, और पारसा कोल ब्लॉक में ऑपरेशंस शुरू हो गए. पूरे वित्त वर्ष में अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू 2% की बढ़त के साथ ₹1 लाख करोड़ रहाFY25 के पूरे वित्त वर्ष के लिए अडानी एंटरप्राइजेज ने ₹1 लाख करोड़ का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू हासिल किया है, जो 2% की सालाना बढ़ोतरी है. EBITDA में 26% की वृद्धि हुई और यह ₹16,722 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि टैक्स के बाद मुनाफा दो गुना बढ़कर ₹7,112 करोड़ हो गया. भविष्य में कंपनी ग्रीन एनर्जी, डेटा सेंटर्स, एयरपोर्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में विस्तार जारी रखने की योजना बना रही है. पिछले 1 साल में 23% से ज्यादा गिर चुका है अडानी एंटरप्राइजेज का शेयरअडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में पिछले 5 दिन में 0.36% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले 6 महीने में यह शेयर 19.30% गिर चुका है. अब तक इस साल की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 8.48% गिर चुका है. वहीं, पिछले 1 साल में इस शेयर में 23.08% की गिरावट देखने को मिली है.
You may also like
CBSE 10th And 12th Board Exam Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट पर ये है ताजा अपडेट, स्कूलों को जारी किया डिजिलॉकर संबंधी निर्देश
Health update of Indian Idol winner Pawandeep Rajan : गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद आईसीयू में भर्ती
भारत 2025 में बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2028 में जर्मनी से भी होगा आगे
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में छह की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
नारी वंदना का ढोंग रचने वाली भाजपाइयों की सोच महिला विरोधी : अखिलेश यादव