नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. साथ ही, पिछले 5 ट्रेडिंस सेशन में से तीन में शेयर मार्केट को गिरावट का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद हम कुछ ऐसे पेनी स्टॉक आपके लिए लेकर आए है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 3 महीने में 146 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
हमने इस लिस्ट में उन पेनी स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से कम है और जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है. साथ ही इस लिस्ट में वे पेनी स्टॉक भी शामिल है, जिनमें हाल ही में 5 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया है. इस लिस्ट ने कम कीमत वाले ले, एक्विव रूप से ट्रेडिंग करने वाले स्मॉल मार्केट कैप वाले शेयरों की पहचान करने में मदद की, जिनमें मजबूत तेजी देखी गई है. हमने यह आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.
Sellwin Tradersइस लिस्ट में पहला नाम सेलविन ट्रेडर्स का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 146 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि शुक्रवार को इसमें 1.95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी और यह 8.54 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 8.71 रुपये का है.
Pro Fin Capital Servicesइस लिस्ट में दूसरा नाम प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 105 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 1.92 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 8.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 9.23 रुपये का है.
Avance Technologiesइस लिस्ट में तीसरा नाम एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 103 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 1.54 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 1.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो कि स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी है.
KCD Industries Indiaइस लिस्ट में चौथा नाम केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 4.91 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी और यह 11.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 11.80 रुपये का है.
Diksha Greensइस लिस्ट में पांचवां नाम दिक्षा ग्रीन्स का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 4.88 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 5.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 6.40 रुपये का है.
हमने इस लिस्ट में उन पेनी स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से कम है और जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है. साथ ही इस लिस्ट में वे पेनी स्टॉक भी शामिल है, जिनमें हाल ही में 5 लाख शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया है. इस लिस्ट ने कम कीमत वाले ले, एक्विव रूप से ट्रेडिंग करने वाले स्मॉल मार्केट कैप वाले शेयरों की पहचान करने में मदद की, जिनमें मजबूत तेजी देखी गई है. हमने यह आंकड़ा एसीई इक्विटी से लिया है.
Sellwin Tradersइस लिस्ट में पहला नाम सेलविन ट्रेडर्स का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 146 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि शुक्रवार को इसमें 1.95 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी और यह 8.54 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 8.71 रुपये का है.
Pro Fin Capital Servicesइस लिस्ट में दूसरा नाम प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 105 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 1.92 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 8.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 9.23 रुपये का है.
Avance Technologiesइस लिस्ट में तीसरा नाम एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 103 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 1.54 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 1.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, जो कि स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल भी है.
KCD Industries Indiaइस लिस्ट में चौथा नाम केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 4.91 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली थी और यह 11.32 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 11.80 रुपये का है.
Diksha Greensइस लिस्ट में पांचवां नाम दिक्षा ग्रीन्स का आता है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इसमें 4.88 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला था और यह 5.16 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 6.40 रुपये का है.
You may also like
शिवजी ने क्योंˈ तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
नदी के पानीˈ पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
आज का राशिफल 28 जुलाई 2025: मेष, कन्या और धनु को वसुमान योग से होगा धन लाभ, मन की मुराद हो सकती है पूरी
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश