टी. सतीशकुमार तब केवल 16 साल के थे, जब उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन कर लिया. उनके परिवार को दूध का बिजनेस था, जो धीरे धीरे डूब रहा था. इसका कारण दूध में कम मार्जिन और इसका जल्दी खराब हो जाना था लेकिन सतीश ने बिजनेस ज्वाइन कर पूरS बिजनेस को बदल दिया और आज यह बिजनेस 2000 करोड़ रुपये के बिजनेस मॉडल में बदल गया है. इतना ही नहीं अब यब कंपनी शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है और अपना पहला IPO भी लॉन्च करने वाली है.
पढ़ाई छोड़कर बिजनेस किया ज्वाइनसाल 1994 में सतीश केवल 16 साल के थे, जब उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर फैमिली बिजनेस में आने का फैसला लिया. उस समय उनकी फैमिली का दूध का कारोबार काफी बुरी स्थिति में था. ऐसे में सतीश में दूध के कारोबार को ज्वाइन किया और इसे आगे बढ़ाने के लिए अलग से प्लानिंग की.
दूध में कम मुनाफा और ज्यादा नुकसान होने के चलते सतीश ने पनीर की और रुख किया. दूध छोड़कर पनीर बेचने से सतीश के कारोबार को एक अलग ही गति मिली और साल 1995 तक उनकी कंपनी मिल्की मिस्ट (Milky Mist) पनीर के अलावा और भी कई डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने लगी. इसमें दही, घी, मक्खन और आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
आज मिल्की मिस्ट का बड़ा कारोबारआज सतीश कुमार की कंपनी मिल्की मिस्ट के पास 2000 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है और इस कंपनी के देशभर में 15000 ब्रांडेड चिलर हैं. पेरुंदुरई में स्थित कंपनी का 55 एकड़ का प्लांट है, जो हर दिन 15 लाख लीटर दूध प्रोसेस करता है. यह दूध कंपनी 67000 किसानों से लेती है.
कंपनी ला रही 2035 करोड़ का IPOअब कंपनी मिल्की मिस्ट शेयर मार्केट में उतरने जा रही है और 2035 करोड़ का IPO लॉन्च करने वाली है. इसमें 1785 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 250 करोड़ रुपये का प्रमोटर्स द्वारा ओएफएस शेयर जारी किए जाएंगे. इससे कंपनी अपना 750 करोड़ रुपये का कर्ज का भुगतान करेगी. वहीं 414 करोड़ रुपये से दही, क्रीम और मट्ठा के लिए प्लांट की क्षमता का विस्तार करेगी.
पढ़ाई छोड़कर बिजनेस किया ज्वाइनसाल 1994 में सतीश केवल 16 साल के थे, जब उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर फैमिली बिजनेस में आने का फैसला लिया. उस समय उनकी फैमिली का दूध का कारोबार काफी बुरी स्थिति में था. ऐसे में सतीश में दूध के कारोबार को ज्वाइन किया और इसे आगे बढ़ाने के लिए अलग से प्लानिंग की.
दूध में कम मुनाफा और ज्यादा नुकसान होने के चलते सतीश ने पनीर की और रुख किया. दूध छोड़कर पनीर बेचने से सतीश के कारोबार को एक अलग ही गति मिली और साल 1995 तक उनकी कंपनी मिल्की मिस्ट (Milky Mist) पनीर के अलावा और भी कई डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने लगी. इसमें दही, घी, मक्खन और आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
आज मिल्की मिस्ट का बड़ा कारोबारआज सतीश कुमार की कंपनी मिल्की मिस्ट के पास 2000 से भी ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है और इस कंपनी के देशभर में 15000 ब्रांडेड चिलर हैं. पेरुंदुरई में स्थित कंपनी का 55 एकड़ का प्लांट है, जो हर दिन 15 लाख लीटर दूध प्रोसेस करता है. यह दूध कंपनी 67000 किसानों से लेती है.
कंपनी ला रही 2035 करोड़ का IPOअब कंपनी मिल्की मिस्ट शेयर मार्केट में उतरने जा रही है और 2035 करोड़ का IPO लॉन्च करने वाली है. इसमें 1785 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 250 करोड़ रुपये का प्रमोटर्स द्वारा ओएफएस शेयर जारी किए जाएंगे. इससे कंपनी अपना 750 करोड़ रुपये का कर्ज का भुगतान करेगी. वहीं 414 करोड़ रुपये से दही, क्रीम और मट्ठा के लिए प्लांट की क्षमता का विस्तार करेगी.
You may also like
टीम इंडिया ने ड्रॉ मैच के बावजूद WTC में खोया बड़ा मौका
Love Jihad News: लव एंगल का जाल, ब्रेनवॉश करके जबरन कुबूल करते थे इस्लाम, 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
Bihar: शराब तस्करों ने किया दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला, बेखौफ माफिया, लाचार सिस्टम, जानें
नींबू के पौधे के विकास के लिए 5 महत्वपूर्ण उपाय
IND vs ENG 4th Test Highlights: बोरिंग मैच में भी टी20 वाला रोमांच... यह ड्रॉ भी भारत की मानसिक जीत है, अंग्रेज दर्द से बिलबिला रहे होंगे