Next Story
Newszop

भारत में UPI पेमेंट सर्विस का तेजी से विस्तार तो IMF ने कह दी ये बातें, जानें डिटेल्स

Send Push
आज के टेक्नोलॉजी के दौर में काफी काम आसान हो गए हैं. जिन कामों को करने के लिए कभी पहले काफी समय लगता था वह काम आजकल सेकंडों में निपट जाते हैं. इसमें से एक सर्विस बैंकिंग की भी है. आजकल बैंक से संबंधित कोई भी काम ऑनलाइन बटन दबाते ही हो जाते हैं. आजकल ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल भी देश के लगभग सभी लोग कर रहे हैं चाहे वह एक छोटा सा दुकानदार ही क्यों न हो. ऐसे में भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट काफी बढ़ गया है.



भारत में UPI पेमेंट पर IMFभारत में UPI के इस तेजी से विस्तार पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने भी भारत की तारीफ की है. IMF ने कहा कि यूपीआई के तेज विकास के कारण भारत अब किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेजी से भुगतान कर रहा है. इससे डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित भुगतान के अन्य साधनों का इस्तेमाल कम हो रहा है.



IMF ने एक रिपोर्ट में कहा कि 2016 में लॉन्च होने के बाद से UPI का तेजी से विकास हुआ है. UPI के जरिए अब हर महीने 18 अरब से अधिक लेनदेन हो रहे हैं. यह भारत में अन्य इलेक्ट्रॉनिक खुदरा भुगतानों में सबसे आगे है. इसी के साथ साथ अब कैश का इस्तेमाल काफी कम होता जा रहा है.



भारत में UPIयूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI एक क्विक और रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसे भारत में साल 2016 में शुरू किया गया था. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा के लिए विकसित किया गया था.

Loving Newspoint? Download the app now