नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की बिक्री में कमी आ गई है. आज बाजार बंद के दिन टाटा मोटर्स ने अपना डेटा जारी किया है जिसमें बताया गया कि टाटा मोटर्स की ब्रिकी में कितनी कमी आ गई है. बिक्री में 6% की कमीटाटा ग्रुप की पैसेंजर और कमर्शियल वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और जगुआर लैंड रोवर (JLR) की मूल कंपनी Tata Motors ने आज गुरुवार को अप्रैल 2025 के बिक्री के आंकड़े जारी किए है, जिसमें बताया गया कि कुल बिक्री में 6% की कमी दर्ज की गई.पैसेंजर वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) भी शामिल हैं, जिसकी कुल बिक्री 5% कम होकर 45,532 यूनिट रही है. जबकि पिछले साल ये 47,983 यूनिट थी. घरेलू बाजार की बात करें तो पैसेंजर वाहनों की बिक्री 6% घटकर 45,199 यूनिट रही, जो अप्रैल 2024 में 47,883 यूनिट थी. वहीं कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 8% की कमी देखी गई है. 2025 अप्रैल में 27,221 यूनिट बिके, जबकि एक साल पहले 2024 अप्रैल में 29,538 यूनिट बिके थे. कल के शेयर पर नजरआज तो मार्केट बंद है लेकिन कल यानी बुधवार को Tata Motors के शेयर 3.22% की गिरावट के साथ ₹644.15 पर बंद हुए थे. बता दें कि इस साल में अब तक कंपनी का शेयर 14% नीचे आ चुका है. अब आज बिक्री में कमी का आंकड़ा सामने आया है. जिसका असर कल के शेयर पर दिख सकता है. निवेशकों की नजर कल के कारोबारी सत्र पर टिकी है.
You may also like
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
जयपुर फल मंडी में तुर्की के सेब की नो एंट्री, भारत-पाक तनाव के चलते व्यापार महासंघ का एलान
'आखिर ट्रंप के पास ऐसा कौन सा तरीका था, जो दोनों देश मान गए': मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
Benjamin Netanyahu's Big Announcement Regarding Gaza : पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान, फिलिस्तीनियों से कहा-खाली करें इलाका
पुरातत्व विभाग ने 206 घरों को भेजे नोटिस, गांव खाली करने के आदेश, एक महिला की चिंता में हुई मौत