नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर की मिडकैप कंपनी Sona Blw Precision Forgings के स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. स्टॉक में 3 प्रतिशत से भी ज़्यादा की तेजी देखी गई, जिससे स्टॉक ने 448 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि कंपनी ने जर्मनी की दिग्गज कंपनी न्यूरा रोबोटिक्स जीएमबीएच के साथ एक समझौते पर साइन किए है.
कंपनी ने साइन किया समझौताग्लोबल मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) ने जर्मन कंपनी न्यूरा रोबोटिक्स जीएमबीएच के साथ एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों मिलकर एडवांस ऑटोमेशन तकनीक विकसित करेंगे और भारत व दूसरे देशों के लिए रोबोट और ह्यूमनॉइड बनाने पर काम करेंगे.
जर्मनी के मेटज़िंगन में हुई यह पार्टनरशिप, ऑटोमोटिव सेक्टर से आगे बढ़कर स्मार्ट ऑटोमेशन की दिशा में सोना कॉमस्टार का पहला बड़ा कदम है. दोनों कंपनियाँ मन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्रीज के लिए नए रोबोटिक्स सॉल्यूशन का सपोर्ट करने हेतु एडवांस तकनीकों, पुर्जों और उप-असेंबली विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगी.
स्मार्ट ऑटोमेशन के नए युग में एंट्रीसोना कॉमस्टार ने कहा कि जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और परसेप्शन टेक्नोलॉजी तेज़ी से विकसित हो रही हैं, दुनिया स्मार्ट ऑटोमेशन के एक नए युग में प्रवेश कर रही है. यह पार्टनरशिप इंडस्ट्रीयल कामों और मनुष्यों के साथ बातचीत करने वाले एप्लिकेशन, दोनों में रोबोट के इस्तेमाल को गति देने में मदद करेगी.
सोना कॉमस्टार के एमडी और सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि कंपनी अगली पीढ़ी के इंडस्ट्रीयल और मानव जैसे रोबोट विकसित करने के लिए न्यूरा रोबोटिक्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है. उन्होंने आगे कहा कि यह पार्टनरशिप ऑटोमोटिव सेक्टर से आगे बढ़कर इंटेलीजेंट मन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्रीज में विस्तार करने की उनकी योजना के अनुरूप है.
न्यूरा रोबोटिक्स के सीईओ और संस्थापक डेविड रेगर ने कहा कि यह पार्टनरशिप इनोवेशन के क्षेत्र में जानी-मानी दो कंपनियों - सोना कॉमस्टार, जो गतिशीलता में बदलाव ला रही है, और न्यूरा, जो बुद्धिमान रोबोटिक्स को आगे बढ़ा रही है - को एक साथ लाती है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों कंपनियों का लक्ष्य तेज़ी से बदलते वैश्विक बाज़ार में इनोवेशन और विकास के नए मानक स्थापित करना है.
LIC की भी हिस्सेदारीइस ऑटो स्टॉक में देश की सबसे बड़े घरेलू निवेशक एलआईसी की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एलआईसी के पास जून 2025 तक कंपनी के 9,488,833 शेयर यानी कंपनी की 1.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
कंपनी ने साइन किया समझौताग्लोबल मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) ने जर्मन कंपनी न्यूरा रोबोटिक्स जीएमबीएच के साथ एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों मिलकर एडवांस ऑटोमेशन तकनीक विकसित करेंगे और भारत व दूसरे देशों के लिए रोबोट और ह्यूमनॉइड बनाने पर काम करेंगे.
जर्मनी के मेटज़िंगन में हुई यह पार्टनरशिप, ऑटोमोटिव सेक्टर से आगे बढ़कर स्मार्ट ऑटोमेशन की दिशा में सोना कॉमस्टार का पहला बड़ा कदम है. दोनों कंपनियाँ मन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्रीज के लिए नए रोबोटिक्स सॉल्यूशन का सपोर्ट करने हेतु एडवांस तकनीकों, पुर्जों और उप-असेंबली विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगी.
स्मार्ट ऑटोमेशन के नए युग में एंट्रीसोना कॉमस्टार ने कहा कि जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और परसेप्शन टेक्नोलॉजी तेज़ी से विकसित हो रही हैं, दुनिया स्मार्ट ऑटोमेशन के एक नए युग में प्रवेश कर रही है. यह पार्टनरशिप इंडस्ट्रीयल कामों और मनुष्यों के साथ बातचीत करने वाले एप्लिकेशन, दोनों में रोबोट के इस्तेमाल को गति देने में मदद करेगी.
सोना कॉमस्टार के एमडी और सीईओ विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि कंपनी अगली पीढ़ी के इंडस्ट्रीयल और मानव जैसे रोबोट विकसित करने के लिए न्यूरा रोबोटिक्स के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है. उन्होंने आगे कहा कि यह पार्टनरशिप ऑटोमोटिव सेक्टर से आगे बढ़कर इंटेलीजेंट मन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्रीज में विस्तार करने की उनकी योजना के अनुरूप है.
न्यूरा रोबोटिक्स के सीईओ और संस्थापक डेविड रेगर ने कहा कि यह पार्टनरशिप इनोवेशन के क्षेत्र में जानी-मानी दो कंपनियों - सोना कॉमस्टार, जो गतिशीलता में बदलाव ला रही है, और न्यूरा, जो बुद्धिमान रोबोटिक्स को आगे बढ़ा रही है - को एक साथ लाती है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों कंपनियों का लक्ष्य तेज़ी से बदलते वैश्विक बाज़ार में इनोवेशन और विकास के नए मानक स्थापित करना है.
LIC की भी हिस्सेदारीइस ऑटो स्टॉक में देश की सबसे बड़े घरेलू निवेशक एलआईसी की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, एलआईसी के पास जून 2025 तक कंपनी के 9,488,833 शेयर यानी कंपनी की 1.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP