नई दिल्ली: भारत की एक प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है. पिछले साल की समान तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इंडियन ऑयल कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया. बता दें कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये करीब 2,873.53 करोड़ था. इसी तिमाही के दौरान पिछले साल ये ₹4,837.69 करोड़ था. इंडियन ऑयल डिविडेंडइंडियन ऑयल ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं. आज यानी 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ.
- बीते 5 दिन में यह 1.10% गिरा है
- वहीं 6 महीने में 3.77% गिरा है
- जबकि एक साल में 18.71% गिरा है.
You may also like
पाक सेना प्रमुख से जुड़ी है पहलगाम हमले की कड़ी, पाकिस्तान का साइबर हमला विफल
जयंती विशेष: ए मेरी जोहरा जबीं…वाले बलराज साहनी का असली नाम जानते हैं आप
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच मजेदार पल
पहले खूबसूरत GF को पीटा, फिर SUV से कुचला, अफसर के बिगड़ैल बेटे ने कर दी हालात खराब… 〥
मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, फ़ैसले की वजह को लेकर क्या कह रहे हैं नेता और जानकार?