शेयर मार्केट में गुरुवार को वोलेटाइल मार्केट ट्रेडिंग सेशन देखा गया. ऊपरी स्तरों से पहले बिकवाली आई और फिर निचले लेवल से सपोर्ट आया. मार्केट पूरे दिन वोलेटाइल रहा और दिन के अंत में सेंसेक्स 170 अंकों की गिरावट के बाद 83239 के लेवल पर बंद हुआ.निफ्टी में 48 अंकों की गिरावट रही और वह 25405 के लेवल पर क्लोज़िंग हुई. निफ्टी की आज वीकली एक्सपायरी थी, इसलिए निफ्टी अतिरिक्त रूप से वोलेटाइल रहा.
इस दौरान कई स्टॉक ऐसे भी रहे जिनकी तेज़ी पर रोक लगी और वे प्रॉफिट बुकिंग की ओर आए. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंड लिमिटेड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल ऐसे स्टॉक रहे, जिनमें ऊपरी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग रही. इंडेक्स हैवीवेट भारती एयरटेल में ऊपरी लेवल से कुछ बिकवाली का दबाव दिखा.
भारती एयरटेल के शेयर पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन से लगातार बढ़त में थे और डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक 1820 के लेवल से 2048 के लेवल तक एकतरफा बढ़त के साथ आए. पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 12% तक बढ़ा, लेकिन गुरुवार को भारती एयरटेल में ऊपरी लेवल से कुछ दबाव देखा गया. आने वाले दिनों में स्टॉक में गिरावट देखी जा सकती है.
Bharti Airtel Ltd के शेयर गुरुवार को 2,044.90 रुपए का डे हाई लेवल बनाने के बाद 0.70% की गिरावट के बाद 2,019.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.इस कंपनी का मार्केट कैप 12.11 लाख करोड़ रुपए है. स्टॉक में गुरुवार के प्राइस एक्शन के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाई है, आगे इसमें प्रॉफिट बुकिंग का संकेत है.
भारती एयरटेल शेयर प्राइस जैसे ही 2015 रुपए के नीचे जाएंगे, उनमें यह बेयरिश एनगल्फिंग कैंडल पैटर्न एक्टिव हो जाएगा और स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा सकती है जो 1970 रुपए के लेवल तक जा सकती है. Bharti Airtel के डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 71 के आसपास है, जो बता रहा है कि स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन की ओर जा रहा है.
स्टॉक ने ऊपरी लेवल से प्रेशर लेना शुरू किया है और इसमें ऊपरी की ओर 2036 के स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड एक्टिवेट किया जा सकता है. इस तरह भारती एयरटेल में 1:2 रिस्क-रिवॉर्ड रेशो के साथ शॉर्ट सेल से अप बन रहा है. अगर इस स्टेज में भारती एयरटेल का फ्यूचर लॉट शॉर्ट करें तो अच्छे टारगेट देखने को मिल सकते हैं.
इस दौरान कई स्टॉक ऐसे भी रहे जिनकी तेज़ी पर रोक लगी और वे प्रॉफिट बुकिंग की ओर आए. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंड लिमिटेड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल ऐसे स्टॉक रहे, जिनमें ऊपरी लेवल से प्रॉफिट बुकिंग रही. इंडेक्स हैवीवेट भारती एयरटेल में ऊपरी लेवल से कुछ बिकवाली का दबाव दिखा.
भारती एयरटेल के शेयर पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन से लगातार बढ़त में थे और डेली चार्ट पर देखें तो स्टॉक 1820 के लेवल से 2048 के लेवल तक एकतरफा बढ़त के साथ आए. पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 12% तक बढ़ा, लेकिन गुरुवार को भारती एयरटेल में ऊपरी लेवल से कुछ दबाव देखा गया. आने वाले दिनों में स्टॉक में गिरावट देखी जा सकती है.
Bharti Airtel Ltd के शेयर गुरुवार को 2,044.90 रुपए का डे हाई लेवल बनाने के बाद 0.70% की गिरावट के बाद 2,019.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए.इस कंपनी का मार्केट कैप 12.11 लाख करोड़ रुपए है. स्टॉक में गुरुवार के प्राइस एक्शन के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाई है, आगे इसमें प्रॉफिट बुकिंग का संकेत है.
भारती एयरटेल शेयर प्राइस जैसे ही 2015 रुपए के नीचे जाएंगे, उनमें यह बेयरिश एनगल्फिंग कैंडल पैटर्न एक्टिव हो जाएगा और स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखी जा सकती है जो 1970 रुपए के लेवल तक जा सकती है. Bharti Airtel के डेली चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई 71 के आसपास है, जो बता रहा है कि स्टॉक ओवरसोल्ड ज़ोन की ओर जा रहा है.
स्टॉक ने ऊपरी लेवल से प्रेशर लेना शुरू किया है और इसमें ऊपरी की ओर 2036 के स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड एक्टिवेट किया जा सकता है. इस तरह भारती एयरटेल में 1:2 रिस्क-रिवॉर्ड रेशो के साथ शॉर्ट सेल से अप बन रहा है. अगर इस स्टेज में भारती एयरटेल का फ्यूचर लॉट शॉर्ट करें तो अच्छे टारगेट देखने को मिल सकते हैं.
You may also like
IND vs ENG: माइंड गेम खेल रहे थे हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत से नहीं हुआ बर्दाश्त तो इस घटिया हरकत पर सुना डाला
आज का धनु राशिफल, 4 जुलाई 2025 : प्रॉपर्टी खरीदते वक्त बरतें सावधानी, जल्दबाजी में न लें निर्णय
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : वरिष्ठों की बात मानने से आपको प्रमोशन मिल सकता है, फायदे के योग हैं
भारत का एक चमत्कारी मंदिर जो 1444 अद्भुत खंभों पर खड़ा है, यहां जानिए रणकपुर जैन मंदिर की रौचक कहानी
आज का कन्या राशि का राशिफल 4 जुलाई 2025 : किसी के बहकावे में आकर कोई फैसला न लें, अपने दिमाग से काम लें