Next Story
Newszop

एलन मस्क फिर से लॉन्च करने वाले हैं Vine ऐप, लेकिन इस बार मिलेगा कुछ खास, जानें डिटेल्स

Send Push
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर से Vine ऐप को दोबारा लॉन्च करने वाले हैं लेकिन इस बार ये Vine ऐप पहले से अलग होगी यानी मस्क अब इस ऐप को नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेंगे. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है. आइए जानते है.



क्या है Vine ऐप?सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Vine ऐप क्या है. दरअसल, Vine ऐप कुछ सालों पहले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. यह एक वीडियो शेयरिंग ऐप थी, जिसे साल 2013 में लॉन्च किया गया था. उस समय Vine ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था. यह ऐप वीडियो ब्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी लोकप्रिय था लेकिन साल 2016 में Vine ऐप बंद कर दिया गया था क्योकिं ऐप को दूसरी ऐप से कड़ी टक्कर मिल रही थी और इस पैसा कमाने में भी दिक्कत आ रही थी. ऐसे में Vine ऐप बंद हो गई.



एलन मस्क ला रहे Vine एआई ऐपअब एलन मस्क दोबारा से Vine ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि "हम Vine ऐप को वापस ला रहे हैं लेकिन एआई के फॉर्म में." आपको बता दें कि आजकल एआई की जमाना है. ऐसे में एलन मस्क भी Vine ऐप को एआई की फॉर्म में दोबारा में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. नई Vine ऐप में एआई आने से लोग छोटे और आकर्षक वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं.



image

एलन मस्क ने इससे पहले बताया था कि वह Vine को पसंद करते थे. यह बहुत अच्छा था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now