दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर से Vine ऐप को दोबारा लॉन्च करने वाले हैं लेकिन इस बार ये Vine ऐप पहले से अलग होगी यानी मस्क अब इस ऐप को नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेंगे. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है. आइए जानते है.
क्या है Vine ऐप?सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Vine ऐप क्या है. दरअसल, Vine ऐप कुछ सालों पहले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. यह एक वीडियो शेयरिंग ऐप थी, जिसे साल 2013 में लॉन्च किया गया था. उस समय Vine ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था. यह ऐप वीडियो ब्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी लोकप्रिय था लेकिन साल 2016 में Vine ऐप बंद कर दिया गया था क्योकिं ऐप को दूसरी ऐप से कड़ी टक्कर मिल रही थी और इस पैसा कमाने में भी दिक्कत आ रही थी. ऐसे में Vine ऐप बंद हो गई.
एलन मस्क ला रहे Vine एआई ऐपअब एलन मस्क दोबारा से Vine ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि "हम Vine ऐप को वापस ला रहे हैं लेकिन एआई के फॉर्म में." आपको बता दें कि आजकल एआई की जमाना है. ऐसे में एलन मस्क भी Vine ऐप को एआई की फॉर्म में दोबारा में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. नई Vine ऐप में एआई आने से लोग छोटे और आकर्षक वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं.
एलन मस्क ने इससे पहले बताया था कि वह Vine को पसंद करते थे. यह बहुत अच्छा था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं.
क्या है Vine ऐप?सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Vine ऐप क्या है. दरअसल, Vine ऐप कुछ सालों पहले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. यह एक वीडियो शेयरिंग ऐप थी, जिसे साल 2013 में लॉन्च किया गया था. उस समय Vine ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था. यह ऐप वीडियो ब्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच काफी लोकप्रिय था लेकिन साल 2016 में Vine ऐप बंद कर दिया गया था क्योकिं ऐप को दूसरी ऐप से कड़ी टक्कर मिल रही थी और इस पैसा कमाने में भी दिक्कत आ रही थी. ऐसे में Vine ऐप बंद हो गई.
एलन मस्क ला रहे Vine एआई ऐपअब एलन मस्क दोबारा से Vine ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि "हम Vine ऐप को वापस ला रहे हैं लेकिन एआई के फॉर्म में." आपको बता दें कि आजकल एआई की जमाना है. ऐसे में एलन मस्क भी Vine ऐप को एआई की फॉर्म में दोबारा में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. नई Vine ऐप में एआई आने से लोग छोटे और आकर्षक वीडियो आसानी से बनाए जा सकते हैं.

एलन मस्क ने इससे पहले बताया था कि वह Vine को पसंद करते थे. यह बहुत अच्छा था. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह इसे पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं.
You may also like
आज कारगिल विजय दिवस स्मृति समारोह एवं कानूनी सेवा क्लिनिक का शुभारंभ
इस साल आ रही 3 नई SUVs, जानें Maruti, Hyundai और Tata की नई गाड़ियों में क्या होगा खास
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विंध्य पर शानदार वीडियो शेयर
छात्रों की आत्महत्या सिस्टम की विफलता... पेरेंट्स से लेकर कोचिंग सेंटर्स की आंखें खोलने वाली हैं सुप्रीम कोर्ट की ये बातें
झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवार को सरकार देगी आर्थिक मदद, शिक्षा मंत्री ने किया इतने लाख मुआवजे का एलान