दुनिया की सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को अब दुनिया का सबसे महंगा पे पैकेज मिलने जा रहा है। टेस्ला के सीईओ की इस विशाल सैलरी के लिए 75% से ज्यादा शेरहोल्डर्स ने अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि कुछ शेयर होल्डर ने इसका विरोध भी किया। इसके लिए मस्क को कंपनी के लॉन्ग टर्म टारगेट को पूरा करना होगा। यदि ऐसा हुआ तो मस्क की संपत्ति में जोरदार इजाफा होगा। जिसके बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है।
एलन मस्क का वेतनइतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंपनी के सीईओ को $1000000000000 सैलरी देने पर सहमति मिली हो। बड़ी बात यह है, कि मस्क को मिलने वाला यह पैकेज कई देश जैसे नॉर्वे,हॉन्ग कोंग, सिंगापुर की जीडीपी से भी ज्यादा होगा। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि मस्क को यह विशाल पैकेज उन्हें लंबे समय तक टेस्ला में बनाए रखने के लिए दिया जा रहा है। और टार्गेट के अनुसार 12 हिस्सों में इसे बांटा गया है।
एलन मस्क ने दी थी चेतावनीकुछ समय पहले ही एलन मस्क ने यह चेतावनी दी थी कि यदि उनके पे पैकेज के प्रस्ताव को माना नहीं जाता है तो वह टेस्ला छोड़ देंगे। इसके बाद कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में शामिल सदस्यों ने भी मस्क को कंपनी के लिए काफी अहम बताया था। एलन मस्क ने इस पैकेज पर खुशी जाहिर की और एआई, सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के माध्यम से कंपनी के विकास की बात कही।
एलन मस्क की नेट वर्थफोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनर्स की लिस्ट एलन मस्क की नेटवर्थ $491.4B से ज्यादा है। एलन मस्क को दुनिया का सबसे महंगा पे पैकेज तो मिला है, लेकिन यह पैकेज कई हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें पहला हिस्सा तब दिया जाएगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू दो ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। इसके अलावा मास्क को दिए गए टारगेट में 2 करोड़ टेस्ला कारों की डिलीवरी भी शामिल है। साथ ही आने वाले लगभग साढ़े सात सालों तक मस्क टेस्ला नहीं छोड़ सकते। ऐसे ही कई शर्तों के साथ मास्क को दुनिया का सबसे बड़ा पे पैकेज दिया गया है। यदि पैकेज में शामिल सभी लक्ष्य हासिल हो जाते हैं तो मस्क को 423 मिलियन से ज्यादा शेयर प्राप्त हो सकते हैं। जिससे टेस्ला पर उनका नियंत्रण और बढ़ जाएगा।
id:
Elon Musk puts on a dance performance alongside robots after $TSLA shareholders voted to approve his $1,000,000,000,000 pay package:
— Yahoo Finance (@YahooFinance) November 6, 2025
"What we're about to embark upon is not what we're about to embark upon is not merely a new chapter of the future of Tesla, but a whole new book." pic.twitter.com/UIB2uzJWzd
एलन मस्क का वेतनइतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंपनी के सीईओ को $1000000000000 सैलरी देने पर सहमति मिली हो। बड़ी बात यह है, कि मस्क को मिलने वाला यह पैकेज कई देश जैसे नॉर्वे,हॉन्ग कोंग, सिंगापुर की जीडीपी से भी ज्यादा होगा। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि मस्क को यह विशाल पैकेज उन्हें लंबे समय तक टेस्ला में बनाए रखने के लिए दिया जा रहा है। और टार्गेट के अनुसार 12 हिस्सों में इसे बांटा गया है।
एलन मस्क ने दी थी चेतावनीकुछ समय पहले ही एलन मस्क ने यह चेतावनी दी थी कि यदि उनके पे पैकेज के प्रस्ताव को माना नहीं जाता है तो वह टेस्ला छोड़ देंगे। इसके बाद कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में शामिल सदस्यों ने भी मस्क को कंपनी के लिए काफी अहम बताया था। एलन मस्क ने इस पैकेज पर खुशी जाहिर की और एआई, सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के माध्यम से कंपनी के विकास की बात कही।
एलन मस्क की नेट वर्थफोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनर्स की लिस्ट एलन मस्क की नेटवर्थ $491.4B से ज्यादा है। एलन मस्क को दुनिया का सबसे महंगा पे पैकेज तो मिला है, लेकिन यह पैकेज कई हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें पहला हिस्सा तब दिया जाएगा जब टेस्ला की मार्केट वैल्यू दो ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। इसके अलावा मास्क को दिए गए टारगेट में 2 करोड़ टेस्ला कारों की डिलीवरी भी शामिल है। साथ ही आने वाले लगभग साढ़े सात सालों तक मस्क टेस्ला नहीं छोड़ सकते। ऐसे ही कई शर्तों के साथ मास्क को दुनिया का सबसे बड़ा पे पैकेज दिया गया है। यदि पैकेज में शामिल सभी लक्ष्य हासिल हो जाते हैं तो मस्क को 423 मिलियन से ज्यादा शेयर प्राप्त हो सकते हैं। जिससे टेस्ला पर उनका नियंत्रण और बढ़ जाएगा।
You may also like

पीएम मोदी की तारीफ, रूस को लेकर भारत पर निशाना... ट्रंप की डबल गेम डिप्लोमेसी, एक्सपर्ट खोल दी सौदेबाजी की पोल

इस वर्ष सितंबर में तेजी से बढ़ा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, खर्च को लेकर 23 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल

नए फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लौटेगी Kia Seltos, Creta की मुश्किलें बढ़ीं!

घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है या लग रहे हैं कीड़े, तो अपनाएं ये 5 तरीके

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन ने किया फिल्म 'हक' से डेब्यू, पत्नी बोलीं- मत भूलना शुरुआत कहां से की थी




