मध्य प्रदेश में हसीब हिंदुस्तानी नाम के शख्स बाइक खरीदने के लिए 57,000 रुपए की चिल्लर लेकर शोरूम पहुंच गए जिसको देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इतने पैसों की चिल्लर देख शोरूम वाले ने पहले तो हसीब को मना कर दिया लेकिन फिर उसका किस्सा सुनकर शोरूम वाला मान गया और हसीब को उसकी मनपंसद बाइक हीरो स्पलेंडर दे दी।
एक, दो, पांच और दस रुपए के सिक्के लेकर शोरूम पहुंचे हसीब ने बताया था कि उसके परिवार में दस लोग हैं जो पिछले तीन सालों से बाइक खरीदने के लिए एक-एक पैसा जोड़ रहे थे। इतना सुनकर शोरूम डीलर की आंखों में आंसू आ गए थे।
इतनी सारी चिल्लर को गिनने के लिए लगभग पूरे स्टाफ को लगाना पड़ा और वे भी तीन घंटे में काम पूरा कर पाए। डीलर ने बताया कि हसीब 10 के 322 सिक्के, पांच के 1,458 सिक्के, दो के 15,645 सिक्के और एक के 14,600 सिक्के लेकर उनके पास पहुंचे थे।
हसीब ने बताया कि उनको पैसे जोड़ने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भाषण से मिली थी जिसमें उन्होंने छोटी-छोटी बचत करने की सलाह दी थी। हसीब के मुताबिक, तब से ही उनके परिवार वाले पैसे जोड़ रहे थे। शोरूम वालों ने कहा कि सारी चिल्लर को बैंक में जमा करवा दिया जाएगा ताकि खुल्ले पैसों की कमी कुछ हद तक कम हो सके।
You may also like
Partition of India : नसीईआरटी के मॉड्यूल में बड़ा दावा, कांग्रेस और जिन्ना के कारण हुआ देश का बंटवारा
Woman Allege Rape By Son: 'मेरा बुर्का उतरवाया और…', दिल्ली की महिला ने बेटे पर लगाया दो बार रेप का आरोप
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं बहू सामनेˈ आई सारी बातें
Indian Politics : कर्नाटक में फिर मुख्यमंत्री बदलने की आहट विधायक के दावे से मची खलबली
भूतों का मेला: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर अद्भुत अनुष्ठान