Reliance JIO Tower Apply Online:- दोस्तों अगर आप भी रिलायंस जिओ कंपनी का टावर लगवा कर 40 हज़ार से लगभग 01 लाख रुपया महीना तक कमाना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
अगर आपके पास घर है जिसके छत पर अच्छा खासा जगह बचा हुआ है या फिर आपके पास ज़मीन हैं जहाँ आपको अभी कुछ नहीं बनाना है तो इस सबको बेकार क्यों पड़ें रहने दें। आप वहां पर अलग अलग कंपनी के मोबाइल टावर लगवा सकतें हैं जो की आपको लगवाने के प्रति महीना पैसा भी देगी। अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अम्बानी ने ये ऐलान किया है की जो भी अपने घरों या जमीन पर उनका जिओ टावर लगावेगा वो उनको 40 हज़ार से 01 लाख रुपया तक महीना देंगे। ये पैसा आपके लोकेशन पर निर्भर करता है। लगवाने के लिए कैसे आवेदन करेंगे कौन कौन लगवा सकता है पूरी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगी।
जिओ का टावर लगवाने का कितना मिलेगादेखिये गूगल के एक रिपोर्ट के अनुसार कितना रुपया महीना मिलेगा टावर लगवाने पर ये आपके एरिया पर निर्भर करता है। कोई कोई लोकेशन ऐसा होता है जहा पर रिलायंस जिओ का टावर लगवाने वाले को 40 हज़ार महीना भी मिलता है और कोई कोई ऐसा भी लोकेशन होता है जहाँ पर आपको 70 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपया महीना तक मिल सकता है। ये आपको कंपनी वाले ही बता पाएंगे की आपके लोकेशन पर आपको कितना मिलेगा।
रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए कौन कौन पात्र हैंचलिए अब जातें हैं की रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए। सबसे पहले तो आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए। दूसरा है लगवाने वाले का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए। तीसरा है की घर या ज़मीन जहाँ भी टावर लगवाना है वह आपके नाम पर होना चाहिए। और भी कई प्रकार के नियम हैं ये आपको जिओ कंपनी वाले ही बताएँगे।
रिलायंस जिओ का टावर कैसे लगवाएं स्टेप बाई स्टेप प्रोसेसचलिए अब हम जानतें हैं की अगर आपके पास छत या जमीन है, तो आप रिलायंस जिओ का टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे निचे हमने स्टेप बाई स्टेप समझया है।
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको “Jio Partner Tower” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
स्टेप 2:- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला की जमीन या प्लाट है और दूसरा की आपके पास बिल्डिंग है।
स्टेप 3:- आपके जिसपर टावर लगवाना है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और निचे प्रोसेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4:- अब आपसे आपका लोकेशन और पिन कोड पूछा जायेगा ध्यान से सही सही लोकशन भरें और निचे नेक्ट वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5:- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको मोबाइल नंबर और नंबर पर भेजा गया ओटीपी को डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
स्टेप 6:- अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसको ध्यानपूर्वक आपको पूरा भरना है।
स्टेप 7:- जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपसे मांग रहा है उसको स्कैन कर के अपलोड करना है।
स्टेप 8:- सब कुछ करने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करतें ही आपके रजिस्टर्ड फॉर्म आपके सामने आ जायेगा जिसपर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ होगा।
स्टेप 9:- अब जिओ के अधिकारी कुछ आपको कांटेक्ट करेंगे आगे का प्रोसेस वही आपको बताएँगे।
You may also like
SECR Railway Apprentice Recruitment 2025: Last Date May 4 – Check Eligibility, Apply Online Now
आंगनवाड़ी साथिन भर्ती 05: 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में 1000+ साथिन पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू 〥
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
निकलिए यहां से… सरकारी स्कूल में घुस, मास्टरनी की क्लास लगा रहा था शख्स, हुई ऐसी बहस की वायरल हो गया वीडियो 〥
Monsoon Update: Thunderstorms and Rain Alert Issued Across Several Indian States