Mahesh Bhatt on Assault: महेश भट्ट अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ ना कुछ ऐसा रिवील कर देते हैं कि सनसनी मच जाती है. हाल ही में अपनी बेटी पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में महेश भट्ट ने बचपन में हुए उस घिनौने इंसीडेंट के बारे में बताया जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. महेश भट्ट ने कहा कि बचपन में चार लड़कों ने उनकी पैंट उतारने की कोशिश की थी.
बहुत घबरा गया था…
महेश भट्ट ने कहा- ‘चार लड़कों ने अचानक मुझे घेर लिया और दीवार की तरफ पुश किया. उस वक्त मैं बहुत घबरा गया था और रोने लगा था. मैं बस यही प्रार्थना कर रहा था कि कोई आए और मुझे इन लड़कों से बचा लो. फिर बोला पैंट उतारो. जैसे ही वो मेरे ट्राउजर के पास आए तो मैं उनसे गिड़गिड़ाने लगा. मैं चिल्लाने लगा कि तुम लोग क्या कर रहो हो.क्यों कर रहो हो मेरे साथ ऐसा. तो उन्होंने कहा कि हम देखा चाहते है कि तुम हम में से एक हो या नहीं. तुम्हारी मां एक मुस्लिम महिला थी और फिल्मों में गंदे डांस करती थीं. तो तुम्हारा नाम महेश कैसे है.’
मां संग बिगड़ गए थे रिश्ते
महेश भट्ट ने आगे कहा- ‘उन लड़कों ने कहा कि बताओ वो अब कहां है. हमें सच बताओ और हम तुम्हें जाने देंगे. मैंने उस वक्त हकलाते हुए कहा कि वो हमारे साथ रहती हैं. वो इस वक्त आउटडोर शूट पर गई हैं. तब किसी ने मुझे थप्पड़ मारा और बोला कि सच बोलो. तब मैंने कहा कि हमारे पिता हम लोगों के साथ नहीं रहते हैं. वो अपनी बीवी के साथ रहते हैं और मेरी मां अंधेरी में रहती है. इसके बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया.महेश ने कहा कि इस इंसीडेंट के बाद उनका उनकी मां संग रिश्ते में कड़वाहट आ गई.’ महेश भट्ट का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
You may also like
जोधपुर डिस्कॉम के वाणिज्यिक सहायक और निजी वाहन चालक 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
योगी ने बांटे लैपटॉप और सिलाई मशीन, बोले- 'जहां नारी पूजी जाती है, वहां देवता बसते हैं!'
CWC 2025: सोभना मोस्टरी का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, अर्द्धशतक जड़कर दिखाया खास अंदाज़; VIDEO
Amazon Diwali Special Sale: अमेजन पर शुरू हुई दिवाली सेल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स
दीपावली से पहले अजमेर में बड़ी कार्रवाई, 1,900 किलो नकली खाद्य सामग्री नष्ट