अगर आप हर दिन ट्रैवल करते हैं तो आपने गाड़ियों के पीछे वाले कांच पर पतली- पतली कई लाइने बनी हुई तो देखी ही होंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर इसका काम क्या है. अगर आप इसे अब तक एक बस डिजाइन समझते आ रहे थे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ये कोई डिजाइन नहीं बल्कि एक कार का फीचर है. चलिए आपको बताते हैं कैसे….
इन लाइन को क्या कहते हैंदरअसल, कार के पीछे वाले शीशे पर बनी लाइन को डिफॉगर कहते हैं. यानी अगर आप सिर्फ अब तक ये समझते थे कि ये कार के पीछे वाले शीशे पर बनी लाइन सिर्फ एक डिजाइन है, तो आप गलत हैं. क्योंकि ये लाइन मेटल की बनी होती है. इन लाइनों में शानदार इंजीनियरिंग का काम किया गया है.
क्या होता है इनका कामआपको बता दें, इन लाइन का काम बारिश या फिर कोहरे में आता है. ये डिफॉगर लाइन बारिश की बूंदों को और कोहरे को गाड़ी के पीछे वाले कांच पर बिल्कुल भी जमा नहीं होने देता है. जिसके कारण कार को चला रहे ड्राइवर को पीछे का सब कुछ साफ दिखाई देता है. लेकिन ये लाइन हमेशा काम नहीं करती है. इसलिए कार में एक स्विच दिया जाता है, जिसका यूज ड्राइवर तब करता है जब उसे इन डिफॉगर लाइनों की जरूरत पड़ती है.
कैसे काम करती है लाइनजैसा कि आपको बताया है कि डिफॉगर लाइन पूरी तरह से मेटल से बनी होती है और उनका स्विच कार में ही ड्राइवर के पास होता है. जब ड्राइवर को पीछे शीशे से कुछ नहीं दिखाई देता तब वो डिफॉगर लाइनों को चालू कर देता है. जैसे ही इन्हें शुरू किया जाता है मेटल से बनी ये लाइन गर्म होने लगती है और कार के पीछे वाले कांच पर जो भी कोहरा या फिर बारिश की बूंदे सूख जाती है. तब ड्राइवर को सब साफ-साफ दिखाई देने लगता है.
You may also like
युवक को गोली मारकर मोटर साइकिल सवार बदमाश फरार
कोरबा : आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और बीएमओ को निगरानी के दिए निर्देश
मप्रः दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से होगा शुरू
पहले एमपी ऑनलाइन से ई एफआईआर करो फिर 24 घंटे बाद आना, वाहन चोरी के मामलों में भटक रहे पीड़ित
मंत्री विजयवर्गीय ने इंदौर को दी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात