UP News: मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर की आड़ में देव व्यापार चल रहा था. अब इस मामले में मेरठ पुलिस का चौकी इंचार्ज भी फंस गया है. दरअसल स्पा सेंटर में पहले काम कर चुकी युवती ने जेल चुंगी चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि ये स्पा सेंटर उसकी पार्टनरशिप में चल रहा था. युवती ने चौकी इंचार्ज के कुछ आपत्तिजनक वीडियो-फोटो भी पुलिस अधिकारियों को दिए हैं. ब्यूटी पार्लर में काम कर चुकी युवती का कहना है कि उसने 9 महीने पहले ही वहां से काम छोड़ दिया था. मगर तभी से चौकी इंचार्ज और पार्लर की संचालिका उसे धमका रहे थे.
युवती का ये भी आरोप है कि पुलिसकर्मी ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके उसे फर्जी केस में फंसाया भी है और उसके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है. बता दें कि युवकी के आरोपों के बाद पुलिस अधिकारियों ने चौकी इंजार्ज को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच एएसपी अंतरिक्ष जैन को दी गई है.
चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद फंसेदरअसल मंगलवार को एक युवती एसएसपी ऑफिस पहुंची. युवती ने बताया कि वह मंगल पांडे नगर स्थित दी सीजर फैमिली स्पा सेंटर में काम करती थी. वहां पर महिला और पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था. वहां देह व्यापार भी होता था. युवती के मुताबिक, उसने इसका विरोध किया और नौकरी छोड़ दी.
युवती का आरोप है कि पार्लर संचालिका आयशा खान ने उसे देह व्यापार में फंसा कर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी. मगर उसे काम छोड़ दिया. मगर पार्लर संचालिका ने उसे कही काम नहीं करने दिया. उसे बराबर धमकी दी जाती रही. युवती का आरोप है कि पार्लर संचालिका ने अपनी एक महिला कर्मचारी के साथ मिल उसके खिलाफ साजिश रची और फर्जी केस में उसे फंसवा दिया.

युवती का कहना है कि मेडिकल थाना क्षेत्र की जेल चुंगी चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद की पार्टनरशिप में ये स्पा सेंटर चल रहा था. ये सभी लोग मिल कर उस पर दबाव बना रहे हैं. युवती का ये भी आरोप है कि करीब 10-15 दिन पूर्व चौकी इंचार्ज ने उसको चौकी बुलाया और धमकी दी कि अगर पार्लर संचालिका आयशा की बात नहीं मानी तो उसके भाइयों को किसी फर्जी अपराध में फंसा देंगे.
छापेमारी के बाद बंद हो गया था स्पा सेंटरयुवती ने बताया कि 9 महीने पहले वह पार्लर में काम करती थी. जब उसने काम छोड़ा तभी यहां पर छापा पड़ा और ये बंद हो गया. तभी से पार्लर संचालिका उसे तंग कर रही है. चौकी इंचार्ज और संचालिका उसे धमकी दे रहे हैं. उसके खिलाफ फर्जी केस भी दर्ज करवाया गया है. युवती का कहना है कि संचालिका आयशा खान, उसकी साथी निदा खान और चौकी इंचार्ज स्नेह प्रकाश आजाद मिलकर उसे तंग कर रहे हैं.
पुलिस ने ये कहाइस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, थाना मेडिकल क्षेत्र के चौकी इंचार्ज जेल चुंगी का एक वीडियो वायरल हो रहा था. संज्ञान लिया गया है. एसएसपी सर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
Bhojpuri Song Alert: Nirahua & Sanchita's 'Batawa Jaan Kawan Badri Mein' Goes Viral Again on YouTube
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
Monsoon Alert: IMD Issues Storm and Rain Warning for 20 States in Next 24 Hours
शनिवार के दिन इन 4 राशियों की किस्मत चमकेगी!