सिर्फ 5 दिनों में 5 किलो तक वजन कम कर सकता है यह जादुई ड्रिंक :
- कई सालों से लोग कुछ ऐसी जड़ी बुटीओं (Herbs) की तलाश में है जिनसे आसानी से और जल्दी वजन कम (Weight Loss) किया जा सके और शयद इसी वजेह से हम आपके लिए आज एक ऐसी जड़ी बूटी लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपका वजन कम हो जाएगा साथ ही साथ शरीर को टोक्सिन रहत कर देगी यह जडीबुटी (Detox)।
- आज जिस जडी-बुटी (Herb) की बात हम कर रहें है वह आसानी से प्राप्त हो जाएगी, आपकी सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है।
- एक औरत जिसका वजन 72 किलो था वह उसने इस जड़ी बूटी से बनी चाये का सेवन किया और सिर्फ 5 दिनों में उसका वजन कम हो कर 67 किलो रह गया।
आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप भी कम कर सकते हो 5 किलो तक वजन सिर्फ 5 दिनों में :
आवश्यक सामग्री :
ड्रिंक बनाने की विधि :
- पानी को उबालने के लिए रख दे। फिर इसमें धनिये की पत्तियां और जीरा डाल दे और 15- 20 मिनटों के लिए छोड़ दे। बाद में इसे छान ले फिर इसमे 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार सैंधा नमक मिलाये।
- इस जादुई ड्रिंक को रोजाना सेवन से अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। आपको सिर्फ 5 दिन में महसूस होने लगेगा की वजन कम होने लगा है।
You may also like
Australia vs India T20 Record: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, यहां देखिए T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत दो माह तक होंगे विशेष कार्यक्रम : मनोहर लाल
मोहम्मद शमी ने नहीं है किसी का डर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की लगाई क्लास
सांप के ज़हर का सबसे बड़ा दुश्मन है ये पौधा` 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा
पीपल: धरती का देव वृक्ष, जिसमें छिपा है औषधीय गुणों का खजाना