बागपत। यूपी के बागपत जिले में रहने वाले सन्नी की बस इतनी सी ‘गुस्ताख़ी’ थी कि उसने अपनी पत्नी को फोन पर किसी गैर मर्द से बात करने से टोका था. लेकिन यही टोकना उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा गुनाह बन गया.
सन्नी के भाई रविंद्र का आरोप है कि सन्नी की पत्नी अंकिता का अय्यूब नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. कई बार सन्नी ने पत्नी को फोन पर बात करते रंगे हाथ पकड़ा और झगड़े भी हुए. इसी झगड़े के बाद अंकिता थाना दोघट क्षेत्र स्थित अपने मायके गढ़ी कांगरान गांव चली गई. लेकिन जो आगे हुआ, उसने झकझोर कर रख दिया.
मृतक के परिजनों ने थाना घेरा
दरअसल, 22 जुलाई को सन्नी रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव से कांवड़ लेने हरिद्वार निकला था. लेकिन दोघट क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर कोई और ही उसका इंतज़ार कर रहा था. परिजनों के मुताबिक, सन्नी को उसकी पत्नी अंकिता, उसकी सास, अंकिता का चाचा और प्रेमी अय्यूब जबरन अपने साथ ले गए. फिर अंकिता सहित सबकी आंखों के सामने अय्यूब ने पेट्रोल डाला और सन्नी को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. हालत बिगड़ती देख पहले मेरठ फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल उसे रेफर किया गया, लेकिन उसका शरीर 80% जल चुका था. 5 दिन तक मौत से लड़ते हुए आखिरकार सन्नी ने दम तोड़ दिया.
रोते-बिलखते परिजन
देर रात जब सन्नी का शव गांव पहुंचा तो मातम के साथ आक्रोश भी फूट पड़ा. परिजन शव लेकर दोघट थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. आरोप लगाया कि 23 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया गया था, बकायदा पुलिस ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया कि घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन मामले में अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. आक्रोश इतना बढ़ गया कि परिजन शव लेकर थाने में ही डट गए. आखिरकार पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद देर रात धरना खत्म किया गया. सीओ ने माइक हाथ में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
रविंद्र ने कहा- मेरे भाई को जलाकर मारा गया है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की. भाई की पत्नी का उसी के गांव के अय्यूब से प्रेम प्रसंग था. कई बार फोन पर बात करते देखा गया. मेरा भाई टोकता था, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं, बड़ौत के सीओ विजय कुमार ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई होगी. धरना देने वालों को समझाया गया है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. कार्यवाही चल रही है.
You may also like
Duleep Trophy 2025: 'अस्वस्थ' शुभमन गिल हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर, एशिया कप से भी….
UPSC भर्ती 2025: सहायक लोक अभियोजक और व्याख्याता पदों के लिए आवेदन शुरू
गोपालपुरा पुलिया के पास एनबीसी कंपनी में तेंदुए (पैंथर) के दिखने से हड़कंप, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
'वोटर अधिकार यात्रा' बन चुकी है देशव्यापी आंदोलन, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?