भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है इस सीरीज में रविंद्र जडेजा को नया उपकप्तान बनाया गया है. यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी. इसमें कई नाम चौकाने वाले है वही कुछ जैसे सरफराज खान और इंग्लैंड दौरे आर गए शार्दुल, अर्शदीप जैसे खिलाड़ी का चयन नही किया गया है. वही इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी को मौका मिला है. पंत के चोटिल होने ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन को मौका मिला है. इस बीच भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद एक बड़ी खबर आ रही है. टीम में चयन के बाद बड़ा झटका लगा है.
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के टीम ऐलान होते लगा बड़ा झटकाभारत-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वही उससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में चयनित खिलाड़ी भारत को हराने के लिए पूरी तरह से तयारी में जुटे है. इसी बीच टीम को बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज समर जोसफ जो घातक गेंदबाज है वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके है. वेस्टइंडीज बोर्ड ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी जिसमे उन्होंने बताया नए रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है.
इस खिलाड़ी को मिला मौकासोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शमर जोसफ चोट की वजह से बाहर हो गए है. उनकी जगह जोहान लेने को टीम में मौका मिला है. अब बांग्लादेश सिमित ओवर मैच से पहले उनका दुबारा मूल्याङ्कन किया जायेगा.
बता दें, शमर जोसफ का बाहर होना एक बड़ा झटका है, भारत जैसे मजबूत टीम के सामने वह उनका मुख्य गेंदबाज थे उन्होंने हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए 21 पारी में 51 विकेट झटका है.
Squad Update 🚨
— Windies Cricket (@windiescricket) September 26, 2025
Johann Layne has replaced Shamar Joseph in the squad for the test series against India.
Joseph has been ruled out due to an injury and will be re-evaluated ahead of the Bangladesh limited overs series.#INDvsWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/2z5uiZSicu
You may also like
युवाओं के लिए सशक्तिकरण का राष्ट्रीय मिशन है कौशल विकास : मंत्री टेटवाल
Shardiya Navratri 2025: महाअष्टमी आज, जाने अष्टमी पूजा और कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका! न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल
महिला वर्ल्ड कप 2025 : जानिए वनडे फॉर्मेट में भारत-श्रीलंका के बीच कैसा है रिकॉर्ड?
एशिया कप 2025 जीत के बाद गंभीर और कुलदीप अहमदाबाद पहुंचे, हीरो जैसा स्वागत हुआ