बारात में DJ पर नाचने को लेकर विवाद में बारातियों ने दुल्हन के भाई का जीवन लीला किया समाप्त: बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले का है,जहां बारात देवरिया के रुद्रपुर से चलकर कुशीनगर के हाटा में पहुंचता है। बारात पहुंचने के बाद जयमाल और खाना पीना भी सब हो जाता है।
रात करीब 10 बजे DJ पर नाचने को लेकर बाराती और घराती में विवाद हो गया। लात-घुसे चलने लगे। बीच बचाव करने गए बारातियों ने दुल्हन के भाई को चा||•कू से हमला कर दिए। जिससे दुल्हन की भाई की मौ||त हो गई। उसके बाद बाराती के साथ-साथ दुल्हा और दूल्हे के पूरे परिवार भी फरार हो जाते।
मौके पर कुशीनगर की पुलिस पहुंचकर 8 बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
अगर आप 2 सप्ताह तक हर रोज अपने चेहरे पर चावल का पानी लगाएं तो क्या होगा? डॉक्टर ने चौंकाने वाला दावा किया
सना खान का दिमाग हुआ खराब, मौलवी से शादी के बाद दिए 8 विवादित बयान, हलाल मीट खाओ, बुर्का पहनो' ⤙
अमंगल घटनाओ को रोकने के लिए ये हैं सबसे आसान उपाय,एक बार जरूर आजमाये
मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर ⤙
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी की मां बनने की चाहत