सास बहू का रिश्ता अक्सर मां-बेटी जैसा होता है, जो प्यार और सम्मान पर आधारित होता है. कई केस आपने सुने होंगे जहां सास-बहू की आपस में नहीं बनती. मगर राजस्थान के अजमेर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डालकर रख दिया है. यहां एक बहू की बीमारी से मौत हो गई. बहू की मौत का सदमा सास बर्दाश्त न कर पाई. बहू की मौत के कुछ घंटों बाद ही सास की भी सांसें थम गईं.
फिर सास और बहू दोनों की अर्थियां एक ही घर से एक समय पर निकलीं. दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिसने भी यह नजारा देखा, वो खुद को रोने से नहीं रोक पाया. घटना सरवाड़ कस्बे की है. यहां नाथ मोहल्ले में सुनील भटनागर का परिवार रहता है. बुधवार को उनकी पत्नी की मौत हुई तो पूरा परिवार सदमे में चला गया. मगर सुनील की मां को तो इस हद तक सदमा लगा कि बहू की मौत के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
अस्पताल में हुई बहू अनीता की मौत
जानकारी के अनुसार, सुनील भटनागर की पत्नी अनीता (42) पिछले कुछ समय से बीमार थीं. उनका उपचार भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में चल रहा था. मंगलवार शाम उनकी हालत बिगड़ी और उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. देर रात परिजन एम्बुलेंस से शव लेकर सरवाड़ पहुंचे.
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
घर में अनीता का शव जैसे ही पहुंचा, सास अन्नपूर्णा देवी (70) अपने को रोक न सकीं. वे बहू के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगीं. परिजनों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन अचानक वो अचेत होकर गिर पड़ीं. घबराए हुए परिवारजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
You may also like
Territorial Army Rally 2025: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में होने जा रही है टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली, सेव कर लें डेट्स
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर प्रोन्नत हुए संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम
वाराणसी के शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने प्रदेश में हासिल किया आठवां स्थान
IND vs AUS: Rohit Sharma के पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचने के करीब, खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
अचानक सड़क पर मगरमच्छ दिखने से राहगीरों में मचा हड़कंप