एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है. बता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.
शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर डांस, विदाई और खाने-पीने की झगड़ों के कई वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कभी हम हैरान रह जाते हैं तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वहीं ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है, लेकिन उस दुल्हन अपनी ही शादी में जिस्म की नुमाइश करते हुए देखी जा सकती है.
बेशर्मी की हद हैबता दें कि यह पिक कहां कि इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है. हालांकि इस पोस्ट को dara singh mor के फेसबुक आईडी से शेयर किया जा रहा हैं. वहीं आप कई तरह के शादी में गए होगें, लेकिन इस तरह की शादी में शायद ही गए होगें. ये शादी नहीं बल्कि बेशर्मी की हद हैं.

लोगों ने किया कमेंट – इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मुझे जिंदगी भर एक ही अफसोस रहेगा कि तुम कोरोना काल में आखिर कैसे बच गए. दूसरे ने लिखा है कि ये सब क्या देखना पढ़ रहा है, अच्छा है कि मैं अंधी हूं.
You may also like
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिलˈ नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
AUS vs SA 3rd ODI: हेड, मार्श और ग्रीन ने ठोका तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 432 रनों का विशाल लक्ष्य
सदन लोकतंत्र का इंजन, कार्यवाही बाधित करना चिंताजनक : अमित शाह
विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति-ससुर समेत तीन पर केस दर्ज
तत्परता और संवेदनशीलता से करें जन समस्याओं का निस्तारण : सीएम