चोरी की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या आप एक ऐसी चोरी के बारे में जानते हैं जिसमें चोरों ने 125 फुट लंबी सुरंग खोद डाली हो? जो हां, ये चोरी भारत में ही हुई थी, जिसमें चोरों ने लगभग 100 करोड़ रुपये साफ कर दिये थे. यही कारण है कि इसे भारत की सबसे बड़ी चोरी की घटनाओं में गिना जाता है. चलिए आपको बताते हैं ये चोरी कब, कहां, कैसे और किसने की थी.
ये चोरी साल 2014 में सोनीपत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई थी. यह हरियाणा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी है. इस बैंक रॉबरी जिसे अंजाम देने के लिए लुटेरों ने 125 फुट लंबी सुरंग खोदी. सुरंग की खुदाई बैंक के पड़ोस में बंद पड़े एक खाली घर से शुरू हुई. ढाई फुट चौड़ी इस सुरंग का दूसरा सिरा बैंक में ठीक उस स्ट्रांग रूम में जाकर खुलता है जहां पर 360 लॉकर थे.
उन लॉकर्स में करोड़ों रुपए के जेवर और दूसरे कीमती सामान थे. लुटेरे सुरंग के जरिए बैंक के स्ट्रांग रूम में घुसे और वहां से कुल 86 लॉकर तोड़ कर उनमें रखे करोड़ों रुपए के जेवरात लूट कर ले गए थे.
लॉकर देख उड़ गए मैनेजर के होश
अगले दिन बैंक का मैनेजर जैसे ही स्टोर रूम पहुंचा जहां कि लॉकर और बैंक का स्ट्रांग रूम था उसकी हवाइयां उड़ गईं. अंदर आधे के करीब लॉकर खुले पड़े थे. फर्श पर सामान बिखरा था और ठीक लॉकर की दीवार के साथ नीचे फर्श पर एक बड़ा सा गड्ढा था. ये कुछ और नहीं बल्कि वही सुरंग था जिससे लुटेरे बैंक के अंदर दाखिल हुए थे.
आज तक नहीं मिला पैसा
बैंक मैनेजर देवेंद्र मलिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम सुरंग के अंदर दाखिल हुई. इसके बाद करीब सौ फीट की दूरी के बाद पुलिस टीम को सुरंग का दूसरा सिरा मिला. पता चला कि सुरंग खोदने के लिए लुटेरे मकान के अंदर इस खिड़की के रास्ते दाखिल हुए थे.
फिलहाल पुलिस की एक खास टीम मामले की जांच कर रही है. इस सिलसिले में बैंक के स्टाफ, लॉकर के मालिक और दूसरे सभी लोगों की भूमिका को खंगाला जा रहा है. पुलिस का मानना है कि हरियाणा की इस सबसे बड़ी बैंक रॉबरी में जो भी शामिल हैं उनका इस बैंक से कोई ना कोई वास्ता जरूर है. अभी तक लुटेरों का पता नहीं लगाया जा सका है.
You may also like

दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी` आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी

रोज 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक` दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम




