उत्तराखंड में हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसको जेल भी भेज दिया गया है.
उत्तराखंड के हरिद्वार से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हरिद्वार में एक शख्स ने अपने दोस्त को बेरहमी से मार डाला. युवक ने दोस्त के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का ये मामला हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना इलाके के रावली महदूद गांव में की बताया जा रहा है.
मृतक युवक की पहचान ललित के रूप में की गई है. वहीं उसकी हत्या करने वाले उसके दोस्त का नाम धर्मेंद्र (42) है. धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके के नौगांव का रहने वाला है. मृतक भी इसी गांव का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, धर्मेंद्र और ललित दोनों सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे. लगभग तीन साल से दोनों एक साथ रह रहे थे.
20 दिन पहले लिया था किराये पर मकान20 दिन पहले ही दोनों ने रावली महमूद गांव में मकान किराये पर लिया था. हत्या की ये घटना शुक्रवार देर रात हुई. मकान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि उनके मकान में हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
जांच में पुलिस को पता चला कि ललित की हत्या उसके दोस्त धर्मेंद्र ने की है. दरअसल, धर्मेंद्र को लंबे वक्त से ये शक था कि उसके दोस्त ललित के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं. चार दिन पहले आरोपी की पत्नी गांव गई थी, तब ललित भी उसके साथ चला गया था. इससे धर्मेंद्र का शक और गहरा हो गया. शुक्रवार देर रात दोनों दोस्त सो रहे थे.
इस तरह वारदात को दिया अंजामरात करीब ढाई बजे धर्मेंद्र ने उठकर ललित के सिर पर हथौड़े से कई वार किए. फिर दुप्पटे से उसका गला दबाकर उसे मार डाला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जो कुछ भी किया उसका उसे जरा भी पछतावा नहीं है. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और कपड़ा बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
You may also like
वनतारा: भारत में 'प्राइवेट ज़ू' खोलने की क्या है प्रक्रिया, किन जानवरों-पक्षियों को रखना है अपराध
अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 20 की मौत की खबर; पाकिस्तान तक महसूस हुए झटके
भारत` के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
`16` साल की लड़की को लग गई गलत लत रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से पिता पहुंचा थाने मामला जान पुलिस भी दंग
`ऊंट` ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर