होंडा कार्स इंडिया ने दिवाली 2025 सेलिब्रेशन ऑफर पेश किया है जिसके बाद से इसके कुछ मॉडल्स पहले से सस्ते हो गए हैं. अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है. क्योंकि कार की कीमत जीएसटी 2.0 के बाद से कम हो गई है. चलिए आपको बताते हैं कंपनी किस मॉडल पर कितनी छूट दे रही है.
Honda Elevate डिस्काउंट ऑफरमिड साइज एसयूवी पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहा है. टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर ग्राहक 1.32 लाख रुपए तक के बेनिफिट ले सकते हैं, जबकि V और VX ट्रिम पर नकद, एक्सचेंज, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट स्कीम के तहत 57,000 रुपए और 73,000 रुपए की छूट मिल रही है. यहां तक कि बेस SV वेरिएंट पर भी 25,000 रुपए की मामूली छूट मिल रही है, जिससे पूरी एलीवेट रेंज और भी सस्ती हो जाती है.
एक्सेसरीज पर ऑफरजापानी ऑटो वाहन निर्माता कंपनी त्योहारी सीजन का इस्तेमाल ज़्यादा एक्सेसरीज़ बेचने के लिए भी कर रही है. अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल 16,500 रुपए की बजाय 9,900 रुपए में मिल रहा है, जबकि सिग्नेचर ब्लैक एडिशन पैकेज, जिसमें स्पोर्टी लुक के लिए ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं उसकी कीमत 36,500 रुपए से कम होकर 29,900 रुपए हो गई है.
प्रीमियम फीचर्स पर बचत करने का मौका360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी बिना किसी ज्यादा कीमत के मिल रहे हैं. SV, V और VX ट्रिम्स पर 1.27 लाख रुपए तक के प्रॉफिट मिल रहे हैं, जिनमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी ऑफर, कॉर्पोरेट स्कीम और 28,000 रुपए की 7 साल की वारंटी शामिल है.
1.02 लाख की बचतटॉप-एंड ZX वेरिएंट पर भी 1.02 लाख रुपए तक के इंसेंटिव मिल रहे हैं. अमेज कॉम्पैक्ट सेडान के खरीदारों के लिए, दूसरी जनरेशन के S ट्रिम और नए तीसरी जनरेशन के मॉडल, दोनों ही आकर्षक बचत के साथ उपलब्ध हैं. पुराने S वेरिएंट पर 97,200 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं, जबकि नए मॉडल पर कुल 67,200 रुपए तक का लाभ पैकेज मिल रहा है.
25,000 रुपए की कटौतीइसके अलावा, नई जनरेशन की टॉप-स्पेक Amaze ZX CVT की कीमत में सीधे 25,000 रुपए की कटौती की गई है अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है. सिटी e:HEV के हाइब्रिड वेरिएंट पर इस महीने कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है हालांकि होंडा ने जुलाई की शुरुआत में ही कीमतें कम कर दी हैं और 7 साल की वारंटी देना जारी रखा है.
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक