उत्तर प्रदेश में 10 साल पहले मंडी में प्याज की आढ़त चलाने वाला आढ़तिया 100 करोड़ से ज्यादा का मालिक बन गया. 10 साल पहले यह मंडी में प्याज की आढ़त चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा की मंडी में प्याज की छोटी सी आढ़त चलने वाला व्यापारी फ्रॉड कंपनी का बेताज बादशाह बन गया. उसने 10 बरस में न सिर्फ 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की बल्कि धोखाधड़ी कर किसानों को ठगा गया.
यह फ्रॉड माफिया भोली-भाली जनता को नहीं बल्कि सीमा पर तैनात फौजियों के परिजनों और पुलिस कर्मियों को भी अपनी जालसाजी का शिकार बनाता है. पहले यह अच्छी लोकेशन का प्लॉट और मकान दिखा कर लोगों को सस्ते दाम में देने का झांसा देता था. उसके बाद यह दूसरी लोकेशन पर जमीन बेच देता था. जब यह बात पीड़ित खरीदार को पता चली, तो यह पीड़ित ने थाने पहुंचे पुलिस से शिकायत की तब जाकर इसकी सच्चाई का पता चला.
धोखाधड़ी करते-करते फर्श से अर्श पर पहुंचा इस माफिया व्यापारी के खिलाफ पुलिस तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी है जबकि 100 से अधिक मामलों में अभी जांच की जा रही है. 10 साल पहले मंडी में प्याज की आढ़त चलाने वाला आढ़ती फ्रॉड कंपनी का बेताज बादशाह बनने के बाद महज 10 साल में 100 करोड़ रुपए से भी अधिक रुपए की संपत्ति का मालिक बन गया. जबकि अगर इसके पीड़ितों की बात की जाए तो लगातार इसके पीड़ित लोग अब भी पुलिस से शिकायत कर रहे हैं.
You may also like
जमानत का मतलब यह नहीं कि पार्थ चटर्जी 'भ्रष्टाचार मुक्त' हो गए : विकास रंजन भट्टाचार्य
चुनाव आयोग की धमकियों से नहीं डरने वाले हैं राहुल गांधी: केशव महतो कमलेश
ओडिशा : नाबालिग से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बंगाल के सरकारी कॉलेज में एक हफ्ते में एडमिशन शुरू नहीं हुआ तो देंगे धरना : सुवेंदु अधिकारी
आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, जल संकट को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना