Nita Ambani: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मुकेश अंबानी के परिवार के बारे में कौन नहीं जानता। अंबानी परिवार अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता है। वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।
वह जहां भी जाती हैं सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं। आज हम आपको उनकी लाइफ के एक ऐसे राज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
लाखों की चाय पीती हैं Nita Ambani
बहुत कम लोगों को ही ये बात पता होगी कि देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने दिन की शुरुआत एक आम इंसान की तरह ही चाय पीकर करती हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस कप में वह चाय पीती हैं उसकी कीमत लाखों रुपए में है। जी हां, नीता अंबानी 3 लाख रुपए की कीमत वाले कप में चाय पीकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी क्या खासियत है उस कप में।
सोने से जड़ा है Nita Ambani की चाय का कपनीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपने इस शौक का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था कि, वो सुबह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं। इस क्रॉकरी की खासियत ये है कि इसमें गोल्ड का बॉर्डर है और इसके 50 पीस सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है।
इसके हिसाब से इसके सिर्फ एक कप की कीमत 3 लाख रुपए हुई। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता की लाइफस्टाइल का मुकाबला करना मुम्किन नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका एक दिन का खर्च करोड़ों रुपयों में है।
लग्जरी लाइफ जीती हैं Nita Ambaniनीता अंबानी (Nita Ambani) एक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती है। उनके पास लाखों की कीमत का मेकअप है। जिसमें 40 लाख का पर्सनलाइज्ड लिपस्टिक सेट है। वहीं उनके पास हीरे-मोती से जड़े लग्जरी हैंडबैग का कलेक्शन है। नीता का वॉच कलेक्शन भी बेहग खास है। उनके पास बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन केलिन और फोसिल जैसे ब्रांड्स की वॉचेस हैं, जिनकी कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच होती हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
वहीं उनके पास स्टाइलिश और महंगे जूतों का भी कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता कभी भी अपने जूते रिपीट नहीं करती हैं। वहीं उनकी ज्वेलरी कलेक्शन तो करोड़ों में है। उनके पास सुपर लग्जरी कार, महंगे फोन और आलीशान 240 करोड़ का जेट प्लेन भी है।
You may also like
पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
विराट कोहली कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार, बीसीसीआई ने किया पुनर्विचार का आग्रह- सूत्र
बाल धोने के बाद बालों में लगाएं इस सफेद चीज का पानी, गंजे सिर पर भी उग आएंगे नए बाल, कमर तक हो जाएंगे लंबे! ˠ
जानिए मूलांक 5 वाले लोगों का आज का दिन कैसा रहेगा
श्रीगंगानगर में ग्रीन अलर्ट घोषित! डीजे और तेज लाइटिंग पर प्रतिबंध, ड्रोन थानों में जमा करवाने के आदेश जारी