उत्तर प्रदेश के हरदोई में पिता की मौत को बदला लेने के लिए युवक ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति की फरसे से काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है. यहां पर पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे ने एक अधेड़ शख्स की दिनदहाड़े फरसे से काटकर सरेआम हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधेड़ शख्स को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के भैनगांव में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद से दहशत का माहौल है. यहां पर सरपंच नाम के शख्स की फरसे से काटकर हत्या कर दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साल 2009 में इसी गांव में सत्यपाल नाम के व्यक्ति की हत्या सरपंच ने विवाद की चलते कर दी थी. जिसमें वह 14 साल की सजा काटकर कुछ समय पहले ही जेल से बाहर निकाला था. जेल से निकलने के बाद सरपंच दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था.
बीच सड़क फरसे से काटकर अधेड़ शख्स की हत्याअभी कुछ दिन पहले ही वह गांव में आकर रहने लगा था. वहीं, दूसरी तरफ सत्यपाल की बेटा सूरज पिता की हत्या के प्रतिशोध में जल रहा था. पिता के कातिल को गांव में देखकर अंदर ही अंदर कुढ़ रहा था. अब उसे गांव के लोग भी ताने मार रहे थे. सोमवार की सुबह सरपंच गली से गुजर रहा था. तभी सूरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया. लाठी डंडों और फरसे के हमले से सरपंच गली में ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
गली में खून से लथपथ मिला शवघटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने खून से लथपथ सरपंच को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात के बाद गांव में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और आला अधिकारियों पहुंचे. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम घटना के साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कई लोगों से की जा रही पूछताछहरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि कुछ महिला और पुरुषों ने एक शख्स को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कोई पुराना विवाद था. हत्या के आरोप में चार पुरुष और तीन महिलाओं को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है.
You may also like
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों सहित आज राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत
बारिश के साथ दिल्ली की सुबह… 5 दिन का अलर्ट, राजस्थान के 20 जिलों में स्कूलों की छुट्टी; पहाड़ों का क्या है हाल?
Weather update: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का कहर, आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, सेना ने संभाला मोर्चा
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन में चट कर जाताˈ है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
Nexon-Brezza को धूल चटाने आ गई नई Renault Kiger! सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स के साथ, कीमत बस इतनी...