Next Story
Newszop

सिरसा के संत निरंकारी सत्संग भवन में मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर आज

Send Push


Himachali Khabar

आध्यात्मिकता ही मानव एकता को मजबूती दे सकती है तथा मानव को मानव के निकट लाकर आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना सकी है। इसी मन्तव्य से सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस का आयोजन 24 अप्रैल, 2025 को जहां एक ओर ग्राउंड नंबर 8, निरंकारी चौक, बुराड़ी समेत भारतवर्ष के प्रत्येक ब्रांचों में किया जाएगा। 

जहां श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और उनके महान जीवन से प्रेरणा लेंगे। वहीं सिरसा समेत संपूर्ण भारत में रक्त दान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। 

सिरसा में टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने बताया कि इसी कड़ी में सिरसा के बरनाला रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन, मंडी डबवाली के चौटाला रोड स्थित संत निरंकारी भवन, टोहाना एवं जींद के संत निरंकारी सत्संग भवनों में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक रक्तदान शिविरों व सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इन चारों स्थानों पर जहां निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान का पुनीत कार्य किया जाएगा वहीं सत्संग व उसके उपरांत लंगर की भी व्यवस्था रहेगी।

संत निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से इस वर्ष भी स पूर्ण विश्व के लगभग 500 से अधिक स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर की अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जायेगा, जिसमें लगभग 50000 से अधिक रक्तदाता मानवता की भलाई हेतु रक्तदान कर नि:स्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। जैसा कि सर्वविदित ही है कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। प्रत्येक भक्त के जीवन को वास्तविक रूप में एक व्यावहारिक दिशा प्रदान की जिसके लिए मानवता उनकी सदैव ही ऋणी रहेगी। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह द्वारा सन् 1986 से आर भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। पिछले लगभग 4 दशकों में आयोजित 8644 शिविरों में 1405177 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now