कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मशहूर ढाबा में ग्राहकों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ किया. आपको बता दें कि परिवार संग खाना खाने आए एक ग्राहक ने जैसे ही अपनी थाली में रखी तंदूरी रोटी तोड़ी, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई. रोटी के अंदर से एक मरी हुई छिपकली निकली.
कहां की है ये घटना?
दरअलस, ये घटना के चौबेपुर के पास जीटी रोड हाईवे पर बने बाजपेई रमैया ढाबा की बताई जा रही है. जहां पर एक ग्राहक की थाली में तंदूरी रोटी के अंदर छिपकली निकली. ऐसा बताया जा रहा है कि रोटी बनाने वाले कारीगर ने अनजाने में छिपकली को रोटी के साथ ही तंदूर में सेक दिया था.
रोटी खाने के बाद ग्राहक की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं. इस घटना का वीडियो ग्राहक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से फैल रहा है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग और राहगीर ढाबा संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गई है, ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके.
You may also like
एक ही लड़की से शादी करने वाले दोनों भाई, जानिए कैसे गुजार रहे हैं जिंदगी!
ChatGPT की सलाह शख्स को पड़ी भारी, 3 हफ्ते तक रहना पड़ा अस्पताल
करियर राशिफल 11 अगस्त 2025 : रविवार को नवम पंचम और ग्रहण योग में शिवजी दिलाएंगे कारोबार में लाभ, कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति, देखें कल का करियर राशिफल
विपक्षी INDIA ब्लॉक की संयुक्त उम्मीदवारी की तैयारी: मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में वीपी चुनाव की दिशा में एकजुटता
'अवामी लीग' पर लगे प्रतिबंध को हटाने की लंदन से उठी मांग