बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति का दोस्त पिछले तीन साल से उसका रेप कर रहा है और इस घटना का वीडियो उसका पति सऊदी अरब में बैठकर देखता है और इसके बदले अपने दोस्त से पैसा लेता है. पीड़िता फिलहाल एक महीने की गर्भवती है.
पीड़िता ने बताया, ‘बुलंदशहर के गुलौठी के रहने वाले युवक के साथ साल 2010 में उसकी शादी हुई थीं, जिससे उसके चार बच्चे हैं, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं. उसका पति सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल मैकेनिक के तौर पर काम करता है और साल में एक या दो बार आता है.’ पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि तीन साल पहले उसका पति अपने दो दोस्तों के साथ घर आया और मेरा रेप करने दिया. दोनों ही शख्स बुलंदशहर की एक जगह पर रहते थे और वो लोग तब भी आते हैं, जब पति विदेश में होता है और रेप करते हैं. इसके बाद मेरे रेप का वीडियो रिकॉर्ड करते हैं. जब मैंने अपने पति को बताया तो उसने चुप रहने को कहा क्योंकि वो पैसे देते हैं.’
पीड़िता ने बताया, ‘मेरा रेप का वीडियो अपने फोन पर दुबई में बैठकर देखता है. मैं अपने बच्चों के लिए चुप रही. क्योंकि वो तलाक देने की धमकी देता था.’ पीड़िता अपने परिजनों के बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार के पास शिकायत लेकर पहुंची एसएसपी ने बताया कि बुधवार को शिकायत मिली है, जांच जारी है. चूंकि मामला तीन साल पुराना है. स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई द्वारा की जाएगी. पीड़िता के भाई ने बताया कि उसे भी दो हफ्ते पहले मामले की जानकारी मिली. उसकी बहन ने सबकुछ अकेले सहा और किसी को बताया नहीं. उसका पति हाल ही में घर आया था. दो हफ्ते पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था और उसने हिम्मत दिखाकर एक्शन लिया है.
You may also like
REET Exam 2025: आज जारी होगा रीट परीक्षा का परिणाम, देख सकते हैं आप भी यहां पर
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 16 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार लेकिन हो गया ये कांड ˠ
Winter Vacation इन स्कूलों में बढ़ाई गईं सर्दियों की छुट्टियां, जान लें अब किस दिन बच्चों को जाना होगा स्कूल ) “ > ˛
ट्रेन के इस कोच में भूलकर भी न करें सफर, वरना होगी सजा और जाना पड़ेगा जेल. जानिए क्या है इसकी वजह ˠ
ब्यूटी पार्लर में मेकओवर ने शादी को किया प्रभावित