Next Story
Newszop

इधर लोग करते रहे मारुति, टाटा ! उधर आधे साल में ही इस कंपनी ने कर दिया कमाल, बन गई नंबर 1

Send Push

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अगर किसी कंपनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है, तो वो है मारुति सुजुकी. हर महीने सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली इस कंपनी का दबदबा सालों से कायम है. लेकिन साल 2025 की पहली छमाही यानी H1 (जनवरी से जून) में एक चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिला है. जहां एक ओर मारुति को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा, वहीं स्कोडा जैसी कंपनी ने धमाकेदार ग्रोथ दर्ज की और सभी को पीछे छोड़ दिया.

मार्केट में नया गेम चेंजर बनी स्कोडा

H1 2025 में स्कोडा ने जबरदस्त 134% की ईयरली ग्रोथ के साथ 36,194 यूनिट्स की बिक्री की. एक साल पहले यानी H1 2024 में स्कोडा ने सिर्फ 15,462 गाड़ियां बेची थी. इस बढ़त का श्रेय काफी हद तक स्कोडा की नई कार “काइलक” को दिया जा रहा है, जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया.

मारुति सुजुकी का दबदबा, लेकिन गिरावट के साथ

मारुति सुजुकी ने इस दौरान 878,705 गाड़ियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 898,905 यूनिट्स बेची थी. यानी कंपनी को 2% की ईयरली गिरावट का सामना करना पड़ा. हालांकि ये नंबर अब भी सबसे ज्यादा है, लेकिन यह ग्रोथ के लिहाज से पिछड़ गई.

महिंद्रा और एमजी का भी अच्छा प्रदर्शन

महिंद्रा ने 301,194 यूनिट्स की बिक्री के साथ 20% की बढ़त हासिल की, जबकि MG मोटर ने 31,602 यूनिट्स बेचकर 17% ग्रोथ दर्ज की. टोयोटा ने भी 161,531 यूनिट्स के साथ 15% और किआ ने 142,139 यूनिट्स बेचकर 13% की सालाना वृद्धि हासिल की.

बड़ी कंपनियों को झटका

हुंडई, टाटा, होंडा और निसान जैसी बड़ी कंपनियों को इस छमाही में घाटा हुआ है. हुंडई को 8%, टाटा को भी 8%, होंडा को 13% और निसान को 22% की गिरावट झेलनी पड़ी। रेनो को सबसे बड़ी मार पड़ी, जिसकी बिक्री 31% तक गिरी। जीप, सिट्रोन और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां भी डिग्रोथ की लिस्ट में रहीं.

कुल बिक्री में मामूली बढ़त

साल 2025 की पहली छमाही में कुल 14 प्रमुख कंपनियों ने मिलकर 21.89 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 21.60 लाख यूनिट्स था. यानी ओवरऑल 1.3% की मामूली ग्रोथ देखने को मिली.

Loving Newspoint? Download the app now