Mahindra Thar SUV: रील बनाना आजकल ट्रेंड बन गया है, लेकिन रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान खतरे में डालना कितना सही है? हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है जब पेट्रोल पंप से एक वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में एक शख्स अपनी महिंद्रा थार एसयूवी पर पेट्रोल की बारिश कर रहा है. X पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें पेट्रोल पंप की लापरवाही भी सामने आई है. आपको बता दें कि इस वीडियो को नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिखाई दे रहा है की कैसे एक शख्स फिल्मी स्टाइल में खुद पेट्रोल का नोजल अपने हाथ में लेकर थार के फ्यूल टैंक में पेट्रोल भरता है फिर इस नोजल को कार की बॉडी पर रखता है जिससे कार की बॉडी पर और जमीन पर पेट्रोल गिरने लगता है. वीडियो देखकर ऐसा आसानी से समझा जा सकता है कि ये गलती से नहीं हुआ है बल्कि रील बनाने के इरादे से ये किया जा रहा है.
आग लग सकती थी
आपको बता दें कि नियमों के हिसाब से पेट्रोल पंप पर फोन चलाना भी सख्त मना होता है उसके बावजूद ना सिर्फ फोन पर वीडियो बनाया गया बल्कि पेट्रोल को गाड़ी की बॉडी और जमीन पर भी गिराया गया जिससे आग लगने का खतरा की गुना ज्यादा बढ़ गया. कथित तौर पर ये वीडियो यूट्यूबर प्रदीप ढाका का बताया जा रहा है. दरअसल X पर पोस्ट की गए इस वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में ही इस यूट्यूबर के बारे में जानकारी दी है. इस घटना की वजह से पूरे पेट्रोल पम्प पर भीषण आग लग सकती थी. सबसे चिंता की बात तो ये है कि जब ये वीडियो बनाया जा रहा था उस दौरान पेट्रोल पम्प के कर्मचारी तमाशबीन बने हुए ये सब देख रहे थे.
पेट्रोल जानबूझकर टैंक से बाहर फैलाया जा रहा है, इतना बड़ा Risk लेकर Reel बनाई जा रही है। इन लोगों के ऊपर बहुत तगड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 11, 2025
pic.twitter.com/uwckj5zgPP
You may also like

फतेहपुर : खनन और ओवरलोड गाड़ियों के मामले में दो गिरफ्तार, 6 पर एफआईआर

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार: राघव चड्ढा ने की शुभकामनाएं

दिल्ली में बम ब्लास्ट का जिम्मेदार कौन? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सुन लीजिए

आर्यन खान के जन्मदिन पर सितारों ने सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

जम्मू-कश्मीर : कटरा में संपत्ति मालिकों को किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी




