Reena Sindhu Husband Murder: आये दिन पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या की खबरें आ रही हैं। राजा और सोनम रघुवंशी का केस इस वक्त मीडिया में छाया हुआ है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सन्न कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक महिला ने संपत्ति के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर डाली। इतना ही नहीं वह अपने प्रेमी के साथ कार में पति के शव को दो दिन तक लेकर घूमती रही और फिर कोटद्वार के जंगलों में फेंक दिया।
मीडिया खबरों के मुताबिक, मुरादाबाद शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में रविंद्र अपनी पत्नी रीना सिंधु के साथ रहता था। रीना फिजियोथेरेपिस्ट भी थी। बिजनौर नगीना निवासी परितोष भी उसके पास आता था, जिसके साथ बाद में उसका प्रेम प्रसंग परवान चढ़ गया। पति रविंद्र रामगंगा विहार स्थित मकान बेचना चाहता था। लेकिन उससे पहले ही रीना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 31 मई को उसकी हत्या कर दी।
प्रेमी के घर पर की पति की हत्यापुलिस की मानें तो इन दोनों ने 31 मई को नगीना स्थित परितोष के घर पर रविंद्र कुमार की हत्या की थी। पहले उसने अपने प्रेमी के घर पर पति को शराब पिलाई। फिर गर्दन पर फावड़े से वार किया, उसके बाद पति के सीने पर फावड़े से वार कर उसे हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी के साथ मिलकर उसने पहले शव को कार में डालकर उत्तराखंड के रामनगर के जंगलों में फेंकने का प्लान बनाया, लेकिन रामनगर के जंगलों में मौका न मिलने पर वह कोटद्वार आ गई। कोटद्वार में प्रेमी परितोष की मदद से पत्नी ने पति के शव को जंगलों में फेंक दिया। शव 5 जून को बरामद हुआ। जांच के बाद पुलिस ने रविंद्र कुमार की पहचान की।
भाई ने ने बताई पूरी कहानी17 जून को मृतक रविंद्र कुमार के भाई राजेश ने कोटद्वार थाने में तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि उसके मृतक भाई रविंद्र कुमार का 2007 में अपनी पहली पत्नी आशा देवी से विवाद हो गया था, जिसके चलते वह हरिद्वार आ गया और हरिद्वार में उसकी मुलाकात रीना सिंधु से हुई। उसने 2010-11 में रीना सिंधु से दोबारा शादी कर ली। मृतक रविन्द्र कुमार के पास उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा मकान था जिसे वो बेचना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी रीना को ये पसंद नहीं था।
रीना फिजियोथेरेपिस्ट का काम करती थी। परितोष अक्सर उसके सेंटर पर आता था। रीना परितोष से प्यार करने लगी और अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए रीना ने परितोष को 10 लाख रुपए का ऑफर भी दिया और कहा कि उसके पति को मार दो जिसके बाद वो दोनों साथ रहेंगे। पुलिस ने पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
You may also like
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं सेˈ सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
Marathi Bhabhi Latest Sexy Video:इंटरनेट पर छाया देसी ग्लैमर का जलवा
क्या एक्सरसाइज से वज़न कम करना सच में संभव है? एक्सपर्ट से जानिए
13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
नगर निगम मतदाता सूची में त्रुटि के लिए ईसीआई को जिम्मेदार ठहराना अनुचित, यूपी कांग्रेस को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जवाब