चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मौत के पांच दिनों बाद भी अभी तक न तो उनका पोस्टमार्टम हुआ है और न ही परिवार अंतिम संस्कार करने को तैयार है.
5 दिनों से मॉर्च्यूरी में है IPS पूरन कुमार का शव
पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार की मांग है कि पहले इस मामले में सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम दर्ज है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें एफआईआर के ‘सस्पेक्ट कॉलम’ में शामिल किया जाए.
दलित IPS की मौत पर हरियाणा में बवाल, DGP समेत 13 अफसरों पर FIR
परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वो IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार को अंतिम विदाई नहीं देंगे. उनका शव अभी भी अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखा हुआ था. हालांकि अब शनिवार को मृत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव पीजीआई लाया गया जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस बीच हरियाणा IAS एसोसिएशन ने राज्य सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन से इस पूरे मामले को उच्चतम गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ देखने की अपील की है.
अमनीत पी कुमार के समर्थन में उतरा IAS एसोसिएशन
एसोसिएशन ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मृतक अधिकारी की पत्नी और हरियाणा सरकार में आयुक्त-सचिव के पद पर कार्यरत वरिष्ठ IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार द्वारा मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों को भेजे गए ज्ञापन में जिन मुद्दों को उठाया गया है, उनकी गहराई से जांच की जानी चाहिए.
एसोसिएशन ने कहा कि ‘अमनीत पी. कुमार द्वारा 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हरियाणा को और 8 अक्टूबर को सेक्टर 11 थाना, चंडीगढ़ में दी गई शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपों की निष्पक्ष, पारदर्शी और निष्कलंक जांच कराई जानी चाहिए.’
SIT ने शुरू की जांच
वहीं उनकी मौत की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) उनके घर भी पहुंची थी. हालांकि, पूरन कुमार के परिवार ने अब तक पोस्टमार्टम के लिए अनुमति नहीं दी है, क्योंकि अमनीत कुमार ने एफआईआर में दर्ज तथ्यों को ‘अधूरा’ बताया है.
जानकारी के मुताबिक 2001 बैच के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार, हाल ही में रोहतक के सुंनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आईजी के रूप में तैनात थे. उन्होंने आत्महत्या से पहले आठ पन्नों का एक ‘फाइनल नोट’ छोड़ा था, जिसमें उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया शामिल हैं, पर मानसिक उत्पीड़न और अपमान का आरोप लगाया था. अब उनकी पत्नी और आईएएस अधिकारी ‘अमनीत पी. कुमार’ सीधे तौर पर रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं.
You may also like
ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हुए खेती एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े रहना जरुरी
विज्ञान मेले में छात्रा दीवा व्यास का पहला स्थान
दिव्यांग यात्रियों के लिए किराये में 25% से 75% तक विशेष छूट : अब तक जारी हुए 616 दिव्यांग रियायत कार्ड
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो उधर प्रेमी` संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
अनोखी प्रथा: इस गांव की नई नवेली दुल्हन` को साल में 5 दिन रहना पड़ता है निवस्त्र, जाने आखिर क्यों