Ratangarh Wali Mata Mandir Datia: भारत में देवी माता के हजारों चमत्कारी मंदिर है। इन्हीं में से एक मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया में है। रतनगढ़वाली माता के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर कई साल से लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है।
कहा जाता है कि यहां की भभूत लगाने मात्र से ही लोगों के सभी रोग दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं यह भभूत किसी भी जहरीले सांप के जहर को बेअसर कर देती हैं। आज हम इसी मंदिर के बारे में चर्चा करें।
रतनगढ़ वाली माता मंदिर की कहानीआज से कबरी 400 साल पहले मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी लोगों पर भारी जुल्म बरपा रहा था और सेंवढा से रतनगढ़ में आने वाले पानी पर पावबंदी लगा दी थी।
इसके बाद राजा रतन सिंह की बेटी मांडूला और उनके भाई कुंवर गंगा रामदेव ने अलाउद्दीन का काफी विरोध किया। जिसके चलते अलाउद्दीन ने रतनगढ़वाली माता मंदिर के परिसर में बने किले पर आक्रमण कर दिया था।
बता दें कि रतन सिंह की पुत्री मांडुला बहुत सुंदर थी और मुस्लिम आक्रमणकारियों की बुरी नजर से बचने के लिए मांडुला और कुंवर गंगा रामदेव ने जंगल में समाधि ले ली थी। जिसके बाद रतनगढ़वाली माता का मंदिर अस्तित्व में आया था।
विष पर बंधन लगा देते हैं कुंवर बाबारतनगढ़ वाली माता के पास उनके भाई कुंवर बाबा का मंदिर है, कहा जाता है कि कुंवर गंगा रामदेव शिकार करने जाते थे, तब जंगल के जहरीले जानवर अपना विष बाहर निकाल देते थे।
इसीलिए ऐसी मान्यता कि जब किसी व्यक्ति को कोई जहरीना जानवर या सांप काट लेता, तो कुंवर बाबा के नाम का बंधन लगाते हैं। फिर वह भाई दूज या दिवाली से ठीक दूसरे दिन मंदिर में बाबा के दर्शन करता हैं।
वहीं मंदिर से करीब दो किमी दूर सिंध नदी में स्नान करते ही वह व्यक्ति बेहोश हो जाता है। जिसे स्ट्रेचर की सहायता से बाबा के मंदिर तक लाया जाता है। जहां जल के छींटे पड़ते ही पीड़ित व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है।
छत्रपति शिवाजी ने कराया था निर्माणबता दें कि यह मंदिर छत्रपति शिवाजी को मुगलों से मिली जीत की निशानी है। कहा जाता है कि रतनगढ़ वाली माता और कुंवर महाराज ने शिवाजी के गुरू रामदास को देवगढ़ में दर्शन दिए और शिवाजी को मुगलों से युद्ध करने के लिए प्रेरित किया था।
वहीं युद्ध में मिली मुगलों की करारी हार और मराठों को मिली जीत के बाद शिवाजी महाराज ने दतिया के रतनगढ़ में इस मंदिर का निर्माण कराया था। यह मंदिर अपने चमत्कारी रहस्यों से देश में प्रशिद्ध है।
कैसे पहुंचे रतनगढ़ वाली माता मंदिर?इस मंदिर तक आप देश किसी भी कोने से पहुंच सकते हैं। झाँसी, दतिया व ग्वालियर तीन रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक हैं। इसके अलाव आप यहां बस से भी यात्रा कर पहुंच सकते हैं।
अगर आप हवाई यात्रा से भी यहां पहुंचना चहते हैं, तो ग्वालियर हवाई अड्डा सबसे नजदीकी हैं। यहां से आप बस से यात्रा कर मंदिर तक पहुंच सकते हैं।
You may also like
आज का क्रिकेट टॉस रिजल्ट: किस टीम ने पहले गेंदबाज़ी चुनी? जानें सबसे पहले!
राजसमंद में जलप्रलय! कुंभलगढ़ के फूटे तालाब से मचा हड़कंप, तेज बहाव में फंसे स्कूली बच्चे और ग्रामीण महिला की तलाश जारी
फोनपे का पिनकोड रिटेलर्स को बना रहा सशक्त, 1000 से अधिक ऑफलाइन स्टोर्स को बनाया डिजिटल
साइयारा: एक रोमांटिक ड्रामा जो दिल को छू लेता है
BCCI बना मनी मशीन! IPL 2025 में कहां से आया इतना पैसा? आंकड़े उड़ाएंगे होश