‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
Jio ने पेश किया है बहुत ही शानदार रिचार्ज प्लान, मिलेंगे से फायदे
धनश्री वर्मा का रियलिटी शो में इमोशनल ड्रामा: तलाक पर टिप्पणी से भड़कीं, दी शो छोड़ने की धमकी!
बिहार NDA सीट शेयरिंग में कई पेच, आचार संहिता लगने के बाद ही गठबंधन करेगा ठोस घोषणा
सामने आ गया नया सबूत, क्या सच में संजू सैमसन ने लपका था कैच या पाकिस्तानियों के साथ हो गया धोखा, देखें वीडियो
कर्क साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 सितंबर 2025 : कार्यक्षेत्र में अचानक कार्यभार बढ़ जाएगा