इंटरनेट डेस्क। ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन अगर आप हल्दी के कुछ विशेष उपाय करते हैं तो इन उपायों के करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद आपको मिलता है। कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती हैं तो आएं जानते हैं हमे कौन से उपाय करने चाहिएं।
इस उपाय से हर कार्य में मिलेगी सफलता ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन आपको भगवान गणेश को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करनी चाहिए। इस उपाय के करने से कार्यों में आ रही अड़चन दूर हो जाएगी और भाग्य का भी आपको पूरा साथ मिलेगा।
बिजनस होगा मजबूत अगर आप बिजनस कर रहे हैं और लगातार घाटे की स्थिति बनी हुई है तो इसके लिए आप गुरुवार के दिन काली हल्दी और केसर लें और इनको पानी में मिलाकर अच्छे से घोल तैयार करके पेस्ट बना लें, फिर पेस्ट से तिजोरी पर स्वास्तिक बना दें और हर रोज पूजा अर्चना करें। आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी।
You may also like
अनोखी Loe Story: दो लड़कियों को आपस में प्यार, 7 साल की दोस्ती के बाद मंदिर में लिए 7 फेरे 〥
साधुओं की धूनियां बुझ गईं लेकिन बरसात में भी जलती रही गुरु की धूनी,जरूर पढ़े गुरु नानक जी का अद्भुत चमत्कार
ये 6 संकेत जो बताते हैं कि पुरुषों में हो रही है वीर्य की कमी! 〥
दिल्ली कैपिटल्स की हार पर बोले विप्रज निगम – गलत शॉट चयन से मैच फिसल गया
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक: क्या हैं कारण?