लखनऊ, 9 जुलाई . Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने Wednesday को नया इतिहास रच दिया. ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ थीम के अंतर्गत पौधरोपण महाभियान 2025 में पूरे प्रदेश में Wednesday की शाम छह बजकर छह मिनट तक एक दिन में 37,21,40,925 पौधरोपण हुए. यह सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्य 37 करोड़ से 21,40,925 अधिक है.
माफिया के प्रति कठोर और बच्चों के लिए नरम दिल Chief Minister योगी आदित्यनाथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं. दुनियाभर में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिए Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर अभियान को शीर्ष प्राथमिकता दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत Chief Minister की मंशा को ध्यान में रखते हुए Wednesday को प्रदेश में व्यापक स्तर पर ‘पौधरोपण महाभियान 2025’ चलाया गया. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या के रामपुर हलवारा में सरयू नदी के किनारे त्रिवेणी वाटिका में बरगद, नीम और पीपल के पौधे रोपकर इसे भगवान श्रीराम, धरती माता और जन्मदायिनी माता को समर्पित किया.
इसके पश्चात Chief Minister ने आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के केरमा गांव में एक्सप्रेसवे के किनारे हरिशंकरी वाटिका की स्थापना की और फिर उन्होंने गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में चिलुआताल के समीप पौधरोपण किया.
‘पौधरोपण महाभियान 2025’ के अंतर्गत वन, रक्षा, रेलवे की भूमि, ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेसवे, सड़क, नहर, रेल पटरी के किनारे, विकास प्राधिकरण, औद्योगिक परिसर, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, कृषकों की निजी भूमि, नागरिकों द्वारा निजी परिसर में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया है.
सबसे अहम बात यह है कि अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए वन विभाग की तरफ से एंड्रॉयड आधारित प्लांटेशन मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर पर रीयल टाइम अपडेट मिला. Chief Minister का स्पष्ट निर्देश था कि पिछली सरकारों की तरह पौधरोपण अभियान केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित न रहे, बल्कि इसे लेकर पूरी पारदर्शिता और पौधों की प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. यही कारण रहा कि इस साल भी पौधों की जियो टैगिंग की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. इसके लिए वन विभाग ने टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रदेशवासियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह बताते हुए अत्यंत गर्व और भावुकता हो रही है कि पौधरोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण कर उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह केवल पौधों की संख्या नहीं है, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक संवेदना, जिम्मेदारी और कृतज्ञता की संख्या है.
उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहभागी हर नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, स्वयंसेवियों, किसानों और हर परिवार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपने यह सिद्ध कर दिया कि अगर भाव शुद्ध हो और संकल्प दृढ़ हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं. यह सफलता उत्तर प्रदेश की नहीं, पूरे देश की पर्यावरण चेतना की जीत है. इसका संपूर्ण श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिनके प्रेरक नेतृत्व और दूरदर्शी सोच ने हमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे भावनात्मक, जीवनमूल्य से जुड़े अभियान से जोड़ा. यह उनका ही आह्वान था, जिसे उत्तर प्रदेश की जनता ने अपनाया, आत्मसात किया और अमृत महोत्सव में बदल दिया.
–
एबीएम/डीकेपी
The post एक पेड़ मां के नाम 2.0 : योगी सरकार ने रचा इतिहास, एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण first appeared on indias news.
You may also like
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज