कैमूर, 25 मई . बिहार के कैमूर जिले में रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया- रामगढ़ पथ स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के समीप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया-रामगढ़ पथ स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि ये युवक शादी समारोह में टेंट लगाने का काम करते थे. युवक शादी समारोह में टेंट लगाने के बाद घर वापस लौट रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर संजय राउत ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मोहनिया-रामगढ़ पथ पर फायर ब्रिगेड ऑफिस के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि बिहार के सिवान में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा सीवान जिले में गोरयाकोठी थाना इलाके के अफराद मोड़ के पास हुआ था.
—
एएसएच/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल
Explosion of 'Apple Days Sale' in Vijay Sales: iPhone, MacBook और iPads पर पाएं बंपर छूट और ऑफर्स!
पहलगाम हमले पर BJP MP जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने RSS-BJP की ओछी मानसिकता को फिर किया उजागर, करें बर्खास्त: खड़गे
दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, कंगना बोलीं- 'केवल मोदी ही ऐसा कर सकते है'
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम