हजारीबाग/बोकारो, 3 जून . झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को घाघरा डैम में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य घटना में बोकारो जिले के आईईएल थाना क्षेत्र में कोनार नदी में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की जान चली गई.
पहली घटना के बारे में बताया गया है कि हजारीबाग शहर से तीन युवक एक सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए केरेडारी प्रखंड गए थे. इसी दौरान वे घाघरा डैम घूमने चले गए. यह डैम एक ऊंचे झरने के पास स्थित है. ऊंचाई से डैम में गिरते पानी को देखने के लिए वे एक ऊंचे चट्टान पर चढ़े, लेकिन संतुलन खो देने के दौरान दो युवक 50 फीट नीचे गिर पड़े. चट्टान पर गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान हजारीबाग के कटकमदाग निवासी विशाल रविदास और सदर प्रखंड के चानो गांव निवासी आशीष पासवान के रूप में हुई है. उनके तीसरे साथी ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग जुटे और दोनों के शव बाहर निकाले गए.
दूसरी घटना में बोकारो जिले में खंबरा स्थित कोनार नदी में नहाने के दौरान नरकी खरपीटो गांव निवासी 15 वर्षीय रॉबिन्सन यादव गहराई में चला गया और बाहर नहीं आ सका. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रफुल कुमार महतो, एएसआई अभिषेक किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद नदी से उसे बाहर निकालकर गोमिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रॉबिन्सन गोमिया में अपनी मां और भाई के साथ रहकर पढ़ाई करता था. उसके पिता मुंबई में टैक्सी चलाते हैं. झारखंड में पिछले एक महीने के दौरान नदी, डैम और जलाशयों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 25 से ज्यादा युवकों और बच्चों की मौत हो चुकी है.
–
एसएनसी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
“मैं अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूँ”, अंजिक्य रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान पर जताई दिली ख्वाहिश
लॉर्ड्स टेस्ट: तीसरे दिन के आख़िरी ओवर की कहानी जब शुभमन गिल और जैक क्रावली में हुई बहस
बिहार में चुनावी हलचल तेज, नीतीश कुमार ने जनता के सामने रखी विकास की नई तस्वीर, 20 साल का हिसाब भी दिया
मैं अपनी लाइफ पर सोशल मीडिया को हावी नहीं होने देती: सुम्बुल तौकीर
रोजगार मेला : सरकार ने अब तक जारी किए 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र