जोहान्सबर्ग, 19 जुलाई . केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जोहान्सबर्ग पहुंचे. यात्रा के दूसरे चरण में वो किंगडम ऑफ लेसोथो पहुंचेंगे.
दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. बताया, “उच्चायुक्त प्रभात कुमार ने जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा का स्वागत किया. राज्य मंत्री तीन देशों, एस्वातिनी, लेसोथो और दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक यात्रा पर हैं.”
लेसोथो में, मार्गेरिटा का राजा लेत्सी तृतीय और प्रधानमंत्री सैमुअल मटेकेन से शिष्टाचार भेंट करने का कार्यक्रम है.
वह विदेश और अंतर्राष्ट्रीय संबंध मंत्री के साथ-साथ सूचना, संचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार, शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री सहित कई प्रमुख मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
इससे पहले Friday को, राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने एस्वातिनी की अपनी सफल यात्रा संपन्न की, जहां उन्होंने इस दक्षिणी अफ्रीकी देश के कई शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की.
मार्गेरिटा ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “एस्वातिनी साम्राज्य के विदेश मंत्री, फोलिले दलामिनी शाकांतू से मिलकर प्रसन्नता हुई. भारत-एस्वातिनी संबंधों के सभी पहलुओं पर गहन और उपयोगी चर्चा हुई. हम दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं.”
बाद में, राज्य मंत्री ने एस्वातिनी के स्वास्थ्य मंत्री मदुदुजी मात्सेबुला से भी मुलाकात की और स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर उपयोगी चर्चा की.
मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री रसेल मिमिसो दलामिनी के साथ भी बैठक की, जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
एस्वातिनी के प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद एक्स पोस्ट में लिखा, “शुभ संध्या, एस्वातिनी. आज, हमें निजी और कैबिनेट कार्यालय में भारत की विदेश राज्य मंत्री, पबित्रा मार्गेरिटा से शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बैठक में 50 वर्षों से भी अधिक समय से चले आ रहे हमारे मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ आगे सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर भी चर्चा हुई.”
पोस्ट में आगे कहा गया, “मेहमान मंत्री ने कल लोज़िथा पैलेस में उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य और सार्थक बातचीत के लिए महामहिम राजा को सद्भावना संदेश दिया. भारत एस्वातिनी के वफ़ादार साझेदारों में से एक है, और उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में हमारे साथ सहयोग किया है.”
विदेश राज्य मंत्री की अफ्रीकी महाद्वीप की बहु-राष्ट्र आधिकारिक यात्रा, अफ्रीकी देशों के साथ भारत के व्यापक राजनयिक जुड़ाव का हिस्सा है और इसका उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करना, साझेदारी के नए रास्ते तलाशना और दक्षिण अफ्रीका में आगामी जी20 डेवलेपमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग (डीएमएम) में भारत का प्रतिनिधित्व करना है.
–
केआर/
The post विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा पहुंचे दक्षिण अफ्रीका, जी-20 विकास मंत्रिस्तरीय बैठक में लेंगे भाग first appeared on indias news.
You may also like
बड़ी खबर LIVE: लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला मैच रद्द, शिखर धवन ने कहा- देश से बढ़कर कुछ नहीं
अनोखी घटना: एक महिला ने दो पुरुषों से बनाए संबंध, जुड़वा बच्चों की मां बनी
महिला के हुए जुड़वा बच्चे, दोनों के पिता निकले अलग अलग मर्द, एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
दिल्ली में आज जमकर बरसेंगे बदरा, UP के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड का क्या है हाल?