New Delhi, 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को चीन के हांगझोउ में महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी.
Prime Minister ने एक्स पर लिखा, “हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उन्हें बधाई. उनका दृढ़ संकल्प और टीम भावना अद्भुत है. आने वाले समय के लिए उन्हें शुभकामनाएं.”
भारतीय महिला हॉकी टीम ने हांगझोउ में आयोजित महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में मेजबान चीन से 1-4 से हारकर रजत पदक जीता. India के लिए नवनीत कौर (1′) ने गोल किया. चीन के लिए कप्तान ओउ जिक्सिया (21′), ली होंग (40′), जू मीरॉन्ग (51′) और झोंग जियाकी (53′) ने गोल किया.
India ने फाइनल में पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बनाकर मजबूत शुरुआत की. एक गोल से पिछड़ने के बाद चीन ने अपनी गति बढ़ा दी और पहले हाफ में जोरदार हमले किए. चौथे मिनट में उन्हें पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे सुनलिता टोप्पो ने गोललाइन ब्लॉक करके रोका और फिर गोलकीपर बिचु देवी ने गोल बचाया. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 1-0 से आगे थी.
दूसरे क्वार्टर में चीन को 17वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे बिचू देवी ने बचा लिया. चीन को 21वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान ओउ जिक्सिया (21वें मिनट) ने गोल में बदलकर टीम को बराबरी पर ला दिया. दूसरे हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थीं.
तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम की लय कमजोर पड़ी और इसका फायदा चीन ने उठाया और तीन गोल करते हुए मैच को अपने कब्जे में लिया और खिताब जीता. जीत के साथ चीन ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश पा लिया.
–
पीएके/
You may also like
शाहरुख खान की ख्वाहिश: अपने माता-पिता से मिलने की उम्मीद
बीवी ने नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो पति ने टावर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वायरल Video देख लोग ले रहे मजे
कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी
त्रिपुरा में हमारे नेताओं और समर्थकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : टीएमएसी
तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराए गए पिस्तौल बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार