Mumbai , 19 सितंबर . Actress रुबीना दिलैक हमेशा अपने फैशन सेंस से दर्शकों के दिलों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती रहती हैं. अभी हाल ही में Actress 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजिस्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने Friday को एक पोस्ट के जरिए दी.
Actress ने समारोह की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजिस्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर गर्व महसूस हो रहा है. ये देखकर खुशी हुई कि 30 अलग-अलग देशों से आए हुए होनहार और बुद्धिमान लोग एक साथ मिलकर तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
रुबीना ने स्काई ब्लू कलर की एलिगेंट साड़ी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज पेयर किया है. लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स और बिंदी ने उनके ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बना दिया. वहीं, बालों को हल्के कर्ल से स्टाइल किया है.
तस्वीरों की बात करें तो पहली में रुबीना बड़ी-सी खिड़की के पास बैठकर कैंडिड पोज देती नजर आ रही हैं. दूसरी में वह चेयर पर बैठकर चिक सनग्लासेस लगाए नीचे की ओर देखते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, तीसरी में वह हाथों में गुलाब का गुल्दस्ता लिए पोज दे रही हैं. बाकी तस्वीरों में वह और कई तरह के पोज दे रही हैं.
वीडियो की बात करें तो वह पहली वीडियो में स्पीच दे रही हैं और दूसरी में स्टेज पर बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
रुबीना ने टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ जैसे हिट शो में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 14’ की विनर भी रह चुकी हैं, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी.
इन दिनों वह पति अभिनव शुक्ला के साथ ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. शो 2 अगस्त से कलर्स टीवी और जीयोहॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
मंदसौरः सकल जैन समाज मन्दसौर का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
IND W vs PAK W: हरलीन और क्रांति के कमाल से भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, वनडे में बरकरार रखा 12-0 का अजेय रिकॉर्ड
सिवनीः चेहरा पेंटिंग , हथेली पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता` है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज
महिला विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया