Patna, 3 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Monday को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. Patna Police ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Patna Police की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, Union Minister ललन सिंह और बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान प्रचार में अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों का उपयोग किया गया, जिसे चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया.
Patna Police ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने हेतु Police प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है. इसी कड़ी में आज मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का उपयोग पाए जाने पर संबंधित वाहनों को रोका गया एवं जांच की गई. अनुमति के अनुरूप वाहनों को छोड़ते हुए, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
आपको बताते चलें, दुलारचंद यादव की हत्या मामले में मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह Patna के बेऊर जेल में हैं. 1 नवंबर की देर रात उनकी गिरफ्तारी हुई थी. ऐसी में अनंत सिंह की अनुपस्थिति में Union Minister ललन सिंह ने चुनाव प्रछार की कमान संभाली है. इसी कड़ी में वह चुनाव प्रचार करने पहुंची, उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने रोड शो किया, जिसके लिए महज 10 गाड़ियों की इजाजत थी, लेकिन काफिले में अधिक गाड़ियां शामिल थी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. वहीं, 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
पीएसके
You may also like

हरिद्वार: 2 बीघा जमीन पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन का सख्त एक्शन

एसआईआर के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी का प्रदर्शन, कहा- 'बंगाल में मतदाताओं को डराने की कोशिश'

महाराष्ट्र के मछुआरे कहलाएंगे किसान, पूरे देश में लागू हो सकता है यह मॉडल: मंत्री नितेश राणे

MHADA Lottery 2025: पुणे में 90 लाख का घर 28 लाख में, किस इलाके में किफायती फ्लैट, कैसे और कब आवेदन करें? जानें सबकुछ

IPL Aution: DC ने KKR से मांगे केएल राहुल के बदले 2 खिलाड़ी, अब कोलकात ने लिया बड़ा फैसला




