श्रीनगर, 25 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के पूर्व Police महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने Thursday को सीडीएस अनिल चौहान के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 1962 में भारतीय वायुसेना का सही उपयोग किया गया होता, तो निश्चित तौर पर चीन के हमले को कुंद किया जा सकता था.
समाचार एजेंसी से बातचीत में पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि मैं निसंदेह उनके बयान का समर्थन करता हूं. इतिहासकार भी इस बात का दावा करते हैं कि अगर तत्कालीन Prime Minister ने उस वक्त भारतीय वायुसेना का उपयोग किया होता, तो चीन की कमर तोड़ी जा सकती थी. यही नहीं, तत्कालीन सैन्याधिकारी भी इस संबंध में कुछ ऐसा ही दावा करते हैं. हमें तो इस बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है, उस समय हम बहुत छोटे थे. लेकिन, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर भारतीय वायुसेना का सही उपयोग किया गया होता, तो आज चीन हमारी सीमा पर कब्जा नहीं कर पाता. लेकिन, अफसोस, उस वक्त हम हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा लगा रहे थे, जबकि चीन इस नारे को नहीं मानता.
उन्होंने कहा कि उस वक्त पंडित नेहरू दुनिया का स्टेटमैन बनने की होड़ में थे. वो उस वक्त पूरी दुनिया में शांति का पैगाम फैलाने में लग गए, इसलिए इस तरह की स्थिति पैदा हो गई. जिस तरह से अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा पूरी दुनिया में अपनी छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ठीक वैसी ही कोशिश पंडित जवाहर लाल नेहरू भी कर रहे थे. इसी वजह से देश का नुकसान हो गया और चीन ने भारतीय भूभागों को अपने कब्जे में ले लिया. आज चीन ने अक्साई चीन पर कब्जा कर रखा है. इतना ही नहीं, चीन ने अभी भी अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पर अपनी नजर बनाकर रखी हुई है. ऐसी स्थिति में मैं समझता हूं कि यह देश के लिए अच्छा नहीं हुआ.
इसके अलावा, उन्होंने सीडीएस अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर भी बधाई दी और इसे देश की सामरिक शक्ति के लिए सही कदम बताया. उन्होंने कहा कि मैं अनिल चौहान को बधाई देता हूं कि उनका कार्यकाल बढ़ाया गया. निसंदेह सभी देशवासी इससे खुश होंगे.
साथ ही, उन्होंने Pakistanी क्रिकेट टीम को जेहादी मानसिकता से ग्रसित बताया और कहा कि Pakistanी खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलना दूसरा पेशा है. सबसे पहले ये लोग तब्लीगी करते हैं, दूसरों को इस्लाम कबूल करने के लिए दावत देना. ये लोग दूसरे खिलाड़ियों को इस्लाम कबूल करने के लिए दावत देंगे. Pakistan के एक खिलाड़ी ने कहा था कि वो सचिन को मारना चाहता है. आखिर ये लोग क्रिकेट खेलने आए हैं या जिहाद करने आए हैं. मैं समझता हूं कि Pakistan के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. इन लोगों के साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार नहीं रखना चाहिए. इनके किसी खिलाड़ी ने प्लेग्राउंड में नमाज अदा कर ली, तो ये लोग इसे बहुत बड़ा मानने लगते हैं. कहते हैं कि हमारे इस खिलाड़ी ने सनातनी लोगों के बीच में जाकर नमाज पढ़ी. पता नहीं किस मानसिकता के लोग हैं ये. ये लोग क्रिकेट मैच खेलने आते हैं या नमाज पढ़ने.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
अहमदाबाद टेस्ट : शतक के बाद रवींद्र जडेजा का 'चौका', भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
सीबीआई ने एचपीजेड क्रिप्टो करेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार
Bihar Elections: बिहार में चुनाव आयोग की बैठक, एक फेज में मतदान की मांग, कभी भी हो सकता हैं तारीखों का ऐलान
Team India को मिलने वाला है नया ODI कैप्टन! ऑस्ट्रेलिया टूर पर Rohit Sharma नहीं Shubman Gill करने वाले हैं कप्तानी
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी